भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में एक बार फिर अपने बल्ले की गर्जन सुनाई है। सरफराज ने मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ एक बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा है।
सरफराज खान ने 227 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली है और इस दौरान उन्होंने चौके-छक्कों की जमकर बारिश की है। तो आइए उनके इस बेहतरीन पारी के बारे में थोड़ा विस्तार से बात कर लेते हैं।
सरफराज खान ने बनाए 227 रन

बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2025-26 के बाकि बचे मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है और 22 जनवरी से इन मैचों की शुरुआत हुई है। मुंबई क्रिकेट टीम अपना पहला मैच हैदराबाद के साथ खेल रही है और मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने हैदराबाद के खिलाफ 219 गेंदों में 227 रनों की एक ऐतिहासिक पारी खेली है।
इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के जड़े हैं। उनका स्ट्राइक रेट 103.65 का आ रहा है। सरफराज खान ने यह पारी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेली है। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने पहले पारी में 560 रन बना दिए हैं और काफी आसार है कि वह यह मुकाबला भी जीत जाए।
🚨 SARFARAZ KHAN SMASHED DOUBLE HUNDRED FROM JUST 206 BALLS IN RANJI TROPHY 🚨
– A statement for Test Cricket in 2026 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/jXRaMcobYx
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2026
यह भी पढ़ें: “हम ऐसे ही खेलेंगे….” पहला मैच जीतने के बाद सूर्या ने मारी दहाड़, न्यूज़ीलैंड को संभल कर रहने की दी धमकी
मुंबई ने बनाए हैं कुल 560 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 123.2 ओवर में ऑल आउट होकर कुल 560 रन बनाए हैं। इस दौरान सरफराज खान के 227 रन के अलावा कप्तान सिद्धेश लाड के बल्ले से 104 रन। वहीं सुवेद पारकर के बल्ले से 75 रनों की पारी देखने को मिली है।
विरोधी टीम के लिए कप्तान मोहम्मद सिराज ने महज एक विकेट चटकाया। जबकि रक्षण रेड्डी ने चार विकेट वहीं रोहित रायडू दो विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। अब देखना होगा कि मुंबई क्रिकेट टीम किस तरह की गेंदबाजी करेगी और वह हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप को कितने रनों तक रोक सकेगी।
साल 2024 में मिला था अंतिम मौका
बात करें सरफराज खान कि तो उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से लास्ट टाइम साल 2024 में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ था। 2024 में फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया और अंतिम बार उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए। उसके बाद से उन्हें इंडियन टीम के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
सरफराज के नाम 6 टेस्ट मैचों में 371 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 150 के बेस्ट स्कोर के साथ बनाया है। उनके बल्ले से 37.10 की औसत और 74.94 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सरफराज ने एक शतक जबकि तीन अर्धशतक जड़ रखे हैं।
FAQs
सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: WPL 2026 से बाहर हुई कमलिनी, मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह भारत के सबसे यंग और सुंदर खिलाड़ी को दिया मौका