डेविड मिलर (David Miller): डेविड मिलर (David Miller) इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन फिनिशर्स में से एक है. उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को कई मैच जीता रखे है. मिलर जिस मैच में चलते है उस मैच को वो एकतरफा कर देते है.
इस बात को इसी से समझा जा सकता है कि इस बार हुए टी20 वर्ल्ड में उनका विकेट ही जीत और हार का अंतर बना था. मिलर के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड दर्ज है जिसको बाद में रोहित शर्मा ने बराबर किया था. मिलर की हिटिंग एबिलिटी की वजह से उन्हें दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने का मौका मिलता है.
David Miller ने लगाया था तूफानी शतक
इस आर्टिकल में हम डेविड मिलर की विस्फोटक पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी. मिलर ने इस मैच में 53 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे और उतनी ही देर में उन्होंने अपना काम कर दिया था.
मिलर ने 36 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 101 रन बनाये थे. मिलर ने इस मैच में 82 रन बाउंड्री की मदद से बनाये थे. मिलर ने इसी मैच में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
अमला और मिलर की बदौलत अफ्रीका ने बनाया था विशाल स्कोर
दरअसल ये मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच साल 2017 में खेला गया था. जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला के अर्धशतक और डेविड मिलर के शतक की बदौलत 224 रन बना दिए. अमला ने इस मैच में 51 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाये थे. हालाँकि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेलबाज कुछ खास नहीं कर सका.
अफ्रीका की बड़ी जीत
बांग्लादेश के लिए 225 रनों का टारगेट चेस करना बहुत मुश्किल था. बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ख़राब रही, सौम्य सरकार को छोड़कर बाकी सभी टॉप आर्डर के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकें.
बांग्लादेश की टीम इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी नहीं दिख रही थी और हुआ भी वैसा ही. बांग्लादेश की टीम मात्र 141 रनों पर आलआउट हो गई और अफ्रीका ने ये मैच आसानी से 83 रनों से जीत लिया.
Also Read: 6,6,6,6,6..’, दुनिया देखती रह गई, महिलाओं ने ODI में मचाया तहलका, दनादन छक्कों की मदद से बनाए 491 रन