शिखर धवन (Shikhar Dhawan): शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंडिया के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज थे और जब भी उनका बल्ला रन उगलता था तो वो बड़े रन ही बनाते थे. उन्होंने अपने दम पर न जाने भारतीय टीम को कितने मैच जिताये है.
धवन हमेशा आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते थे. धवन ने एक ऐसी पारी खेली थी जिसको देखकर सब हैरान हो गए थे. इस पारी ने उनको भारतीय टीम में लम्बे समय तक पक्का करने में मदद की.
धवन ने अफ्रीकी गेंदबाजों को धोया
इस आर्टिकल में हम धवन की लिस्ट ए में दोहरे शतक के बारे में जानेंगे. दरअसल, ये मैच इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 2013 में खेला गया था. इंडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया. शिखर धवन और मुरली विजय (Murali Vijay) ने पहले विकेट के लिए शानदार ओपनिंग साझेदारी की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे.
धवन ने जड़ा दोहरा शतक
हालाँकि धवन ने इसके बाद रनों की गति को कम नहीं होने दिया. धवन ने कप्तान पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 285 रनों की साझेदारी कर डाली. इसी दौरान धवन ने अपना लिस्ट करियर में पहला दोहरा शतक मारा और वो ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने थे.
धवन ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 7 छक्कों की मदद से 248 रन बनाये. हालाँकि धवन तिहरा शतक मारने से चूक गए अगर धवन पूरे 50 ओवर खेल जाते तो वो उस दिन लिस्ट ए में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते थे.
मैच का हाल
इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के 248 रनों और कप्तान चेततश्वर पुजारा के शतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 433 रन बनाये. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी अच्छी लड़ाई दिखाई लेकिन रन ज्यादा होने की वजह से वो ये रन चेस नहीं पूरा कर सकें.
साउथ अफ्रीका की तरफ से रिज़ा हेंड्रिक्स और वॉन जारसवेल्ड ने शतक लगाया लेकिन वो मैच जिताने के लिए काफी नहीं था और भारत ने 39 रनों से ये मैच जीत लिया.
Also Read: केएल राहुल कप्तान, श्रेयस अय्यर उप-कप्तान, बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!