Shreyas Iyer: भारत के स्टार मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों एक अलग ही लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी का दम दिखाया था और अब वह विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचा रहे हैं।
30 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के अपने पहले ही मैच में दमदार शतक जड़ दिया है। उन्होंने यह शतक वनडे नहीं बल्कि टी20 स्टाइल में जड़ा है। तो आइए अय्यर के इस दमदार शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में Shreyas Iyer ने जड़ा दमदार शतक
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत आज (21 दिसम्बर) से ही हुई है और मुंबई की टीम अपना पहला मैच कर्नाटक की टीम के साथ खेल रही है। इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतने की सारी तैयारी कर दी है। चूंकि उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए अपने दमदार शतक की बदौलत टीम का स्कोर 382 रन कर दिया है। इस दौरान अय्यर के बल्ले से महज 55 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी देखने को मिली है।
महज 55 गेंदों से अय्यर ने बनाए 100 से अधिक रन
मुंबई और कर्नाटक के बीच जारी मुकाबले में मुंबई की ओर से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 55 गेंदों में नाबाद 114 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने केवल 5 चौके जबकि 10 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 207 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है, जोकि वनडे में काफी कम देखने को मिलता है। उनके अलावा मुंबई की ओर से हार्दिक तमोरे और आयुष महात्रे ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।
हार्दिक तमोरे और आयुष महात्रे भी दिखाया बल्ले का दम
मुंबई की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक तमोरे ने 84 जबकि आयुष महात्रे ने 78 रनों की पारी खेली है। इन सभी खिलाड़ियों के सम्पूर्ण सहोयग की वजह से निर्धारित 50 ओवरों में मुंबई की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 382 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। ऐसे में देखना होगा कि कर्नाटक की टीम यह टारगेट चेस कर सकेगी या नहीं।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम का भी हुआ ऐलान, पहले से बदल गया टीम इंडिया का स्क्वाड