Shreyas Iyer: भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद से अलग ही लय में दिखाई दे रहे हैं और इस समय उनका एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। अय्यर ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर रखा है। इस रणजी में उन्होंने 452 रन बनाकर सभी को हक्का-बक्का कर दिया है। तो आइए उनके इस दमदार प्रदर्शन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टीम से बाहर होने के बाद से आग उगल रहे हैं Shreyas Iyer
बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की ओर से खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस सीजन में उन्होंने अब तक 452 रन बना दिए हैं। उन्होंने इस दौरान 45 चौके और 14 छक्के भी लगाए हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अय्यर ने बनाए 452 रन
मालूम हो कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में केवल चार मैच खेले हैं और इन चार मैचों की पांच पारियों में उन्होंने 90.40 की औसत और 88.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 452 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 45 चौके और 14 छक्के जड़े हैं। इस रणजी सीजन उन्होंने दो शतक जड़े हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी है। ऐसे में अब देखना होगा कि वह कब टीम इंडिया में वापसी करेंगे। हालिया जानकारी के अनुसार वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिख सकते हैं।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड में खेलनी है, जो कि अगले साल जून में खेली जाएगी और अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं। तो उन्हें उस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। बताते चलें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 एलीट ग्रुप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह 14वें स्थान पर हैं।