Sir Ravindra Jadeja: 15 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज हुआ और कई खिलाड़ी इसमें बवाल काटते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं रविंद्र जडेजा। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय अपने 331 रनों की दमदार पारी को लेकर चर्चाओं में हैं। तो आइए उनके इस पारी के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
331 रनों की पारी को लेकर चर्चाओं में आए Ravindra Jadeja

दरअसल, सर जडेजा (Ravindra Jadeja) के जिस पारी की हम बात कर रहे हैं यह पारी उन्होंने इस रणजी ट्रॉफी सीजन नहीं बल्कि साल 2012 रणजी ट्रॉफी में खेली थी। लेकिन वह पारी इतनी यादगार थी कि आज करीब 13 सालों बाद भी उसे नहीं भूल गया है और जब भी एक नए रणजी सीजन की शुरुआत होती है तो उनकी यह पारी चर्चाओं में आ जाती है। आखिर आए भी क्यों न उन्होंने अकेले दम पर 331 रन जो बना दिए थे। वो भी तब जब वह एक युवा खिलाड़ी थे और क्रिकेट में धीरे-धीरे नाम बना रहे थे।
501 गेंदों में बनाए थे 331 रन

जड्डू ने अपनी डोमेस्टिक टीम सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 501 गेंद में 331 रन बनाए, जो कि उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ही नहीं बल्कि ओवरऑल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान वो 707 मिनट मैदान पर टीके रहे। उनके बल्ले से 29 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 66.06 का रहा। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 776 रन बनाए
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
1 दिसंबर 2012 को जब टॉस उछला तो वह गिरा सौराष्ट्र के पक्ष में और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह ने पहले बैटिंग का निर्णय किया, जो कि उनके टीम के लिए शुरुआत में कुछ सही नहीं जा रहा था। लेकिन बाद में काफी सही रहा। इस टीम ने अपने तीन विकेट महज 66 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि चौथा विकेट भी सिर्फ 90 रनों पर गिर गया।
लेकिन इस दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने 331 रन बनाए और उनके अलावा कमलेश मकवाना ने भी नाबाद 100 रनों की पारी खेली और टीम को 576 रनों के स्कोर पर पहुंचाया। इस दौरान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर इतने रन बनाने के बाद पारी को घोषित कर दिया। विरोधी टीम की ओर से हार्दिक राठौड़ ने 5 विकेट कृष्णकांत उपाध्याय ने दो और संजय बांगर ने भी दो विकेट लिए।
576 रनों के पीछा कर रही रेलवे की टीम पहली पारी में 335 रनों पर ढेर हो गई। इस बीच शिवाकांत शुक्ल ने 82 रन बनाए। उनके अलावा PM मडकईकर भी 68 रन बनाकर नाबाद रहे। दुश्मन टीम की ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तीन और कमलेश मकवाना ने 6 विकेट लिए। सेकंड इनिंग में फॉलो ऑन मिलने के बाद खेल खत्म होने तक रेलवे की टीम 27 रन बना सकी और मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।