Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…… 707 मिनट तक क्रीज पर ‘सर जडेजा’ का कब्जा! 29 चौके-7 छक्कों से रणजी में खेली 331 रन की ऐतिहासिक पारी

6,6,6,6,6,6,6...... Sir Ravindra Jadeja held the crease for 707 minutes! A historic 331-run innings, laced with 29 fours and 7 sixes, was played in the Ranji Trophy.

Sir Ravindra Jadeja: 15 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज हुआ और कई खिलाड़ी इसमें बवाल काटते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं रविंद्र जडेजा। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय अपने 331 रनों की दमदार पारी को लेकर चर्चाओं में हैं। तो आइए उनके इस पारी के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

331 रनों की पारी को लेकर चर्चाओं में आए Ravindra Jadeja

Sir Ravindra Jadeja 331
Sir Ravindra Jadeja 331

दरअसल, सर जडेजा (Ravindra Jadeja) के जिस पारी की हम बात कर रहे हैं यह पारी उन्होंने इस रणजी ट्रॉफी सीजन नहीं बल्कि साल 2012 रणजी ट्रॉफी में खेली थी। लेकिन वह पारी इतनी यादगार थी कि आज करीब 13 सालों बाद भी उसे नहीं भूल गया है और जब भी एक नए रणजी सीजन की शुरुआत होती है तो उनकी यह पारी चर्चाओं में आ जाती है। आखिर आए भी क्यों न उन्होंने अकेले दम पर 331 रन जो बना दिए थे। वो भी तब जब वह एक युवा खिलाड़ी थे और क्रिकेट में धीरे-धीरे नाम बना रहे थे।

501 गेंदों में बनाए थे 331 रन

Saurashtra vs Railways, Group A at Rajkot, Dec 01 2012 - Scorecard
Saurashtra vs Railways, Group A at Rajkot, Dec 01 2012 – Scorecard

जड्डू ने अपनी डोमेस्टिक टीम सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए रेलवे के खिलाफ नंबर चार पर बैटिंग करते हुए 501 गेंद में 331 रन बनाए, जो कि उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ही नहीं बल्कि ओवरऑल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान वो 707 मिनट मैदान पर टीके रहे। उनके बल्ले से 29 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 66.06 का रहा। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 776 रन बनाए

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक से अफगानिस्तान में जनहानि, 3 स्थानीय क्रिकेटरों की मौत, राशिद खान का रो-रो कर बुरा हाल

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

1 दिसंबर 2012 को जब टॉस उछला तो वह गिरा सौराष्ट्र के पक्ष में और सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह ने पहले बैटिंग का निर्णय किया, जो कि उनके टीम के लिए शुरुआत में कुछ सही नहीं जा रहा था। लेकिन बाद में काफी सही रहा। इस टीम ने अपने तीन विकेट महज 66 के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि चौथा विकेट भी सिर्फ 90 रनों पर गिर गया।

लेकिन इस दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने 331 रन बनाए और उनके अलावा कमलेश मकवाना ने भी नाबाद 100 रनों की पारी खेली और टीम को 576 रनों के स्कोर पर पहुंचाया। इस दौरान टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर इतने रन बनाने के बाद पारी को घोषित कर दिया। विरोधी टीम की ओर से हार्दिक राठौड़ ने 5 विकेट कृष्णकांत उपाध्याय ने दो और संजय बांगर ने भी दो विकेट लिए।

576 रनों के पीछा कर रही रेलवे की टीम पहली पारी में 335 रनों पर ढेर हो गई। इस बीच शिवाकांत शुक्ल ने 82 रन बनाए। उनके अलावा PM मडकईकर भी 68 रन बनाकर नाबाद रहे। दुश्मन टीम की ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तीन और कमलेश मकवाना ने 6 विकेट लिए। सेकंड इनिंग में फॉलो ऑन मिलने के बाद खेल खत्म होने तक रेलवे की टीम 27 रन बना सकी और मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

FAQs

रविंद्र जड़ेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

रविंद्र जड़ेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8143 रन बनाए हैं।

रणजी क्रिकेट में रविंद्र जड़ेजा का बेस्ट स्कोर क्या है?

रणजी क्रिकेट में रविंद्र जड़ेजा का बेस्ट स्कोर 331 है।

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, गिल(कप्तान) रेड्डी, जुरेल, हर्षित, अर्शदीप…..

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!