6,6,6,6,6,6,6.... Sri Lankan captain Charith Asalanka created history by scoring a double century of 206 runs in ODI, hitting 12 fours and 16 sixes

Charith Asalanka: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के वाइट बॉल कप्तान चरित अश्लंका (Charith Asalanka) का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से वह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। इस समय वह अपने दमदार दोहरे शतक को लेकर चर्चाओं में आए हैं, तो आइए उनके बल्ले से निकले इस दोहरे शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसमें उन्होंने 12 चौकों के साथ ही साथ 16 छक्के भी जड़े हैं।

श्रीलंकाई कप्तान ने दिखाया रौद्र रूप

Charith Asalanka 206

Advertisment
Advertisment

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर चरित अश्लंका (Charith Asalanka) के जिस दोहरे शतक की इतनी चर्चाएं चल रही है और उन्होंने इसी साल श्रीलंका के नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट के फाइनल में जड़ा है। चरित अश्लंका ने यह दोहरा शतक कोलंबो की ओर से खेलते हुए जाफना के खिलाफ जड़ा है।

उन्होंने कोलंबो की ओर से खेलते हुए जाफना के खिलाफ 142 गेंदों पर 206 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 12 चौकों के साथ ही साथ 16 छक्के भी जड़े हैं। यह पारी उनके लिस्ट ए करियर की सबसे बड़ी पारी है और उनकी पारी की बदौलत कोलंबो ने इस मैच में 413 रन बनाए थे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो ने बनाए 413 रन

Colombo vs Jaffna, Final at Dambulla, National Super League

नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलंबो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए थे। इस दौरान चरित अश्लंका (Charith Asalanka) के अलावा अविष्का फर्नांडो ने भी शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद 414 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जाफना की टीम महज 321 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसकी बदौलत जाफना को 92 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला हारना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

Charith Asalanka रहे प्लेयर ऑफ द मैच

श्रीलंकाई कप्तान चरित अश्लंका (Charith Asalanka) ने बल्लेबाजी के दौरान शानदार दोहरा शतक जड़ने के साथ ही गेंदबाजी के दौरान भी कमाल का प्रदर्शन किया। अश्लंका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एक साथ संन्यास का ऐलान कर रहे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, चारों ने बारबडोस में गाड़ा था भारत का झंडा