6,6,6,6,6,6,6...... Sri Lanka's Prathum Nishanka created havoc in One Day International, created a new history by scoring a double century of 210 runs.

प्रथुम निशंका (Pathum Nissanka): श्रीलंका क्रिकेट टीम अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेली है। जिसमें श्रीलंका 2-0 से जीत हासिल करने में सफल रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के युवा बल्लेबाज प्रथुम निशंका (Pathum Nissanka) का प्रदर्शन शानदार रहा है।

प्रथुम निशंका श्रीलंका के सबसे शानदार युवा बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने छोटे से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकार्ड्स बना चुकें हैं। प्रथुम निशंका का प्रदर्शन वनडे और टेस्ट दोनों में ही शानदार रहा है। वहीं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है और 210 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।

Pathum Nissanka ने लगाया दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6...... श्रीलंका के प्रथुम निशंका ने वनडे इंटरनेशनल में मचाई तबाही, 210 रन का दोहरा शतक जड़ रचा नया इतिहास 1

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज प्रथुम निशंका (Pathum Nissanka) का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वनडे मुकाबले की।

जिसमें प्रथुम निशंका ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था। प्रथुम निशंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 139 गेंदों में ही नाबाद 210 रन बनाए थे। जबकि अपनी पारी में उन्होंने 20 चौके और 8 छक्के लगाए थे। निसंका की पारी के चलते श्रीलंका 381 रन बनाने में सफल रही थी।

श्रीलंका ने जीता था मुकाबला

बता दें कि, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाने में सफल रही थी। श्रीलंका की तरफ से प्रथुम निशंका के अलावा अविस्का फर्नांडो ने भी 88 रन बनाए। 382 रनों के जवाब में अफगानिस्तान टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना पाई थी। लेकिन इसके बाद भी अफगानिस्तान को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

प्रथुम निशंका का रहा है शानदार करियर

बात करें अगर, युवा खिलाड़ी प्रथुम निशंका के इंटरनेशनल करियर की तो उनका श्रीलंका के लिए डेब्यू साल 2021 में हुआ था। अबतक उन्होंने 13 टेस्ट, 58 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेलें हैं। प्रथुम निशंका ने 13 टेस्ट में 39 की औसत से 784 रन बनाए हैं।

जबकि इसके अलावा उन्होंने 58 वनडे मैचों में 43 की औसत और 6 शतक की मदद से 2326 रन बनाए हैं। वहीं, प्रथुम निशंका ने 54 टी20 मैचों में 118 की स्ट्राइक रेट से 1418 रन बनाए हैं।

Also Read: 8 नवंबर से अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान! बांग्लादेश SERIES वाले 12 खिलाड़ी शामिल