6,6,6,6,6,6,6... Suryakumar Yadav came to play Ranji, stayed at the crease for 372 minutes, faced 232 balls and played the biggest innings

Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शीर्ष पर आते हैं और टी20 में उनका जलवा एक अलग ही लेवल पर होता है। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में भी उनका कोई जवाब नहीं है और आज हम उनके बल्ले से निकली ऐसी ही पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 232 गेंदों में इतिहास रच रखा है।

232 गेंदों में Suryakumar Yadav ने मचाया कोहराम

Suryakumar Yadav 200

Advertisment
Advertisment

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाम टी20 क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आने वाले सालों में भी कई बल्लेबाजों के लिए तोड़ पाना आसान नहीं है। लेकिन साल 2011 रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ मात्र 232 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया था।

इस दौरान वह 372 मिनट क्रीज पर टिके थे। उस मुकाबले में उनके बल्ले से 28 चौकों के साथ ही साथ एक छक्का भी देखने को मिला था। उनकी दमदार पारी की बदौलत मुंबई ने पहली पारी में 529 रन बनाए थे।

मुंबई ने बनाए थे 529 रन

मुंबई और उड़ीसा के बीच हुए मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 529 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से 200 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। उड़ीसा ने पहली पारी में केवल 93 रन बनाए थे और उसे फॉलो ऑन दे दिया गया था।

जिसके बाद दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 226 रन बना सकी और मुंबई ने एक पारी और 210 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और उन्हें इस मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisment
Advertisment

सूर्य ने रचा इतिहास

बताते चलें कि इस मैच में दोहरा शतक जड़ने के साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इतिहास रच दिया और उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी खेल डाली। मालूम हो कि सूर्या ने अब तक 84 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14 शतक और 29 अर्धशतक आए हैं। इस दौरान साल 2011 में उन्होंने अपना पहला और आखिरी दोहरा शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ICC ने किया ऐलान, 1 मार्च को भारत-पाकिस्तान मुकाबला, इन 3 टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया