साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने सालों पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिस वजह से उनके फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हें मिस करते हैं, तो आपके जूनियर एबी डी विलियर्स की बैटिंग देख सकते हैं, जोकि बिल्कुल उन्हीं के तरह खेलते हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जूनियर एबी डी विलियर्स के एक ऐसी दमदार पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। चूंकि ऐसा कर पाना सिर्फ और सिर्फ एबी डी विलियर्स जैसे बल्लेबाजों के लिए संभव है।
जूनियर एबी डी विलियर्स ने दिखाया अपने बल्ले का दम
बता दें कि साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को जूनियर एबी डी विलियर्स कहा जाता है और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन्हीं के बल्ले से निकली एक दमदार पारी के बारे में बताने जा रहे हैं। 21 वर्षीय बेबी एबी ने कुछ ही समय में कई दमदार पारियां खेल डाली हैं। लेकिन सीएसए टी20 चैलेंज 2022 में उनके बल्ले से निकली 162 रन की पारी सबसे बेहतरीन हैं, क्योंकि यह पारी उनके क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी है।
सीएसए टी20 चैलेंज में डेवाल्ड ब्रेविस का शतक
दरअसल, डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट सीएसए टी20 चैलेंज 2022 में टाइटंस की ओर से खेलते हुए 162 रन बनाए थे। उन्होंने 162 रनों की यह पारी 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से खेली थी। इस बीच उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया था और उनका स्ट्राइक रेट 284.21 का रहा था, जोकि लाजवाब है। इस बीच उन्होंने 13 चौके और 13 छक्कों की मदद से सिर्फ 26 बॉल में 130 रन बना डाले थे। उनकी पारी की बदौलत उनकी टीम ने 271 रन बनाए थे और लास्ट में 41 रनों से मुकाबला जीत लिया था।
टाइटंस ने 41 रनों से दर्ज की थी जीत
टाइटंस और नाइट्स के बीच हुए मैच में टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए थे। इस दौरान डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा जीवेशन पिल्लै ने 52 रन की पारी खेली थी। टाइटंस के 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए थे। इसके चलते उन्हें 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस बीच इस टीम के लिए गिहान क्लोएट ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए थे।