एबी डी विलियर्स (AB de Villiers), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ट्रैविस हेड (Travis Head) क्रिकेट की दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। जब यह बल्लेबाज मैदान पर आते हैं, तो सामने वाली टीम थर-थर कापने लगती है, क्योंकि यह कभी भी कुछ भी कर देने की काबिलियत रखते हैं। यह खिलाड़ी अकेले दम पर बड़े से बड़ा स्कोर चेस करने और बनाने की काबिलियत रखते हैं और कई बार इन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है।
हालांकि आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक दूसरे ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मानों तीनों की आत्मा अपने अंदर समा ली हो, क्योंकि उस बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 404 रन बना दिए। वनडे क्रिकेट, जिसमें टीमें कुल मिलाकर 400 रन नहीं बना पाती उसमें खिलाड़ी ने अकेले 400 का कीर्तिमान रच दिया।
इस खिलाड़ी ने बनाए 404 रन
बता दें कि जिस खिलाड़ी ने वनडे में 400 से अधिक रन की पारी खेलने का कारनामा किया है वह कोई और नहीं बल्कि मुस्तकिम हौलादार (Mustakim Howlader) हैं, जोकि बांग्लादेश (Bangladesh) के एक युवा बल्लेबाज हैं।
मुस्तकिम हौलादार ने इसी साल मार्च में महीने में स्कूल लेवल क्रिकेट में 404 रन बनाने का कारनामा किया था, जोकि काफी बड़ी बात है। कैम्ब्रियन स्कूल के लिए खेलते हुए 9वीं कक्षा के मुस्तकिम हौलादार ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 170 गेंदों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था।
170 गेंदों में मुस्तकिम हौलादार ने रचा था इतिहास
बांग्लादेश के युवा सलामी बल्लेबाज मुस्तकिम हौलादार ने ओपन करते हुए 170 गेंदों में 404 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 237.64 का रहा, जोकि अक्सर टी10 और टी20 में भी देखने को नहीं मिलता है। इस मैच में हौलादार ने कुल 72 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। उन्होंने इस पारी में 50 चौके और 22 छक्के जड़े। इस युवा बल्लेबाज ने 404 में से 332 रन तो सिर्फ बॉउंड्री से बना लिए, जोकि असंभव सा प्रतीत होता है।
50 FOURS, 22 SIXES 🤯
404* with the bat!Congrats to Mustakim Howlader, a school-going star with an incredible innings! Wishing him a bright future! 🔥 pic.twitter.com/7Dptt8HC5p
— 𝐒𝐲𝐞𝐝 𝐒𝐚𝐦𝐢 (@SamiSocial) March 18, 2025
यह भी पढ़ें: 1 करोड़ के ऑफर में बिक गया देशप्रेम? पृथ्वी शॉ ने छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे
कर दी 699 रनों की पार्टनरशिप
ज्ञात हो कि मुस्तकिम हौलादार ने अपनी टीम के कप्तान सौद परवेज के साथ मिलकर 699 रनों की पार्टनरशिप कर दी थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 770 रन बना डाले और अंत में 738 रनों से दमदार जीत भी दर्ज कर ली। 699 रनों की पार्टनरशिप में परवेज ने 124 गेंदों में 256 रन बनाए और नाबाद रहे। परवेज ने इस दौरान 32 चौके और 13 छक्के जड़े।
सिर्फ 32 रनों पर ऑलआउट हुई सामने वाली टीम
कैम्ब्रियन स्कूल और सेंट ग्रिगोरी स्कूल के बीच हुए इस मैच में कैम्ब्रियन स्कूल के 771 रनों के विशालकाय टारगेट को देख सेंट ग्रिगोरी स्कूल की टीम पहले ही हार मान गई। 771 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई इस टीम ने महज 32 रनों पर दम तोड़ दिया। इसके चलते कैम्ब्रियन स्कूल ने 738 रनों से मुकाबला जीत लिया।