ट्रेविस हेड (Travid Head) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। हालांकि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि उनका नाम मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे डेंजरस बल्लेबाजों में लिया जाता है।
लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऑस्ट्रेलिया के ही एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ट्रेविस हेड (Travid Head) से भी 2 कदम आगे हैं और उसने वनडे क्रिकेट में 229 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल रखी है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे हेड से भी ज्यादा खूंखार बताया जा रहा है।
इस खिलाड़ी ने ठोके हैं 229 रन
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज बेन रॉबर्ट डंक (Ben Robert Dunk) हैं। बेन डंक ने ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए कुल 5 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वन-डे कप में खेली गई उनकी पारी आज भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भुला नहीं सके हैं। बेन डंक ने 2014 वनडे कप में तस्मानिया की ओर से खेलते हुए 157 गेंदों में नाबाद 229 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 13 छक्के जड़े थे। यही वजह है कि कई फैंस उन्हें ट्रेविस हेड (Travid Head) से भी 2 कदम आगे समझते हैं। बेन डंक की पारी की बदौलत तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 398 रन बनाए थे।
तस्मानिया ने बनाए थे 398 रन
तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच हुए मुकाबले में क्वींसलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि उनके लिए कुछ खास सही नहीं रहा। चूंकि बेन डंक ने 229* रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवरों में ही 398 पहुंचा दिया। इस दौरान तस्मानिया ने केवल 1 विकेट गंवाया। हालांकि इसके बावजूद तस्मानिया को 7 विकटों से हार का सामना करना पड़ा।
तस्मानिया को मिली 7 विकटों से हार
399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड की टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक जड़ दिया। क्वींसलैंड की ओर से उस्मान ख्वाजा और क्रिस हार्टले ने क्रमश: 166 और 142 रन बनाए। इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों ने भी सहयोग दिया और इसकी बदौलत क्वींसलैंड ने 47.2 ओवरों में ही 402/3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।