Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. England के County में छा गया ये बल्लेबाज, अकेले ही 424 रन की पारी खेल गेंदबाजों को किया बुरा हाल

County

County : क्रिकेट में आपने बल्लेबाजों को 100 या 200 रन बनाते तो खूब देखा होगा, लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब बल्लेबाज ने मैदान में टिक कर 400 की पारी खेली थी। ये सुनने में किसी कहानी का हिस्सा लगता है, लेकिन ऐसा सच में हुआ था। इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली थी कि जिसे देख पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी ने खेली थी 400 रनों की पारी। वहीं इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आखिर किन दो टीमों के बीच और कब हुआ था ये बेहतरीन मुकाबला।

आर्ची मैकलेरन ने खेली थी तूफानी पारी

County

400 की तूफानी पारी एक बल्लेबाज ने काउंटी क्रिकेट के दौरान साल 1895 में खेली थी। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर और समरसेट के बीच मुकाबला चल रहा था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी के लिए लंकाशायर की टीम उतरी। लंकाशायर की टीम की ओर से पहले बल्लेबाजी करने उतरे आर्ची मैकलेरन और अल्बर्ट वार्ड। आर्ची मैकलेरन लंकाशायर के कप्तान भी थे और इन्होंने ही खेली थी 424 रनों की धांसू पारी।

470 मिनट बिताए थे ग्राउंड पे

आर्ची मैकलेरन ने 470 मिनट ग्राउंड पर बिताए थे। इस दौरान उन्होंने 62 चौके और महज़ एक छक्का लगाया था। 62 चौकों और 1 छक्के की मदद से इन्होंने 424 रनों की अहम पारी खेली थी। आर्ची मैकलेरन ने सिर्फ बाउंड्री से ही 254 रन बना लिए थे। उनकी इस पारी को सभी ने एक लंबे समय तक याद किया था।

कैसा था मुकाबला

वहीं अगर मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में लंकाशायर की टीम ने 801 रन बनाए थे। पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई समरसेट की टीम महज़ 143 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने आए लंकाशायर की टीम ने 206 रन बनाए थे और अंत में यह मुकाबला एक इनिंग्स और 452 रनों से लंकाशायर ने जीत लिया था। समरसेट को एक करारी शिकस्त मिली थी।

वहीं मुकाबले में आर्ची मैकलेरन का खेला गया 400 रनों के पहाड़ जैसे रन को सभी ने खूब याद किया था। आज भी उनके इस पारी का तोड़ जल्दी नहीं निकल पाता है।

ये भी पढ़ें: अन्सोल्ड होने के बावजूद Steven Smith की चमकी किस्मत! बीच टूर्नामेंट IPL की इस टीम में होगी एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!