Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. रोहित शर्मा से भी आगे ये बल्लेबाज, वनडे में खेली 268 रन की तूफानी पारी, उड़ाए दुनिया के होश

6,6,6,6,6,6,6.... This batsman is ahead of Rohit Sharma, played a stormy innings of 268 runs in ODI, stunned the world

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की एक पारी में ढाई सौ से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाकर अपने नाम किया था।

लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक अन्य बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 50 ओवर क्रिकेट में ही 268 रन की पारी खेल रखी है और इतिहास रच रखा है।

इस बल्लेबाज ने खेली है 268 रन की पारी

ali brown 268

दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज अली ब्राउन हैं। मालूम हो कि इंग्लैंड के अली ब्राउन के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 268 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने साल 2002 में खेली थी। साल 2002 में चेल्टेनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी में उन्होंने 160 गेंदों में 268 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 42 बाउंड्रीज निकली थी।

अली ब्राउन ने जड़ी थी 42 बाउंड्रीज

चेल्टेनहैम और ग्लूसेस्टर ट्रॉफी में अली ब्राउन ने सरे की ओर से खेलते हुए 160 गेंदों में 30 चौके और 12 दमदार छक्कों की बदौलत 268 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.50 का था। उनकी दमदार और ऐतिहासिक पारी की बदौलत उनकी टीम ने 438 रन बनाए थे।

Surrey vs Glamorgan, 4th Round at London, , Jun 19 2002

कुछ ऐसा था मुकाबला का हाल

सरे और ग्लेमोर्गन के बीच हुए मुकाबले में सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे और ग्लेमोर्गन की टीम को 439 रनों का लक्ष्य मिला था। इस विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेमोर्गन की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था और अंत तक सरे को टक्कर दी थी।

ग्लेमोर्गन की टीम इस मैच में ऑल आउट होकर 429 रन बनाए थे और सिर्फ 9 रनों से मुकाबला गंवाया था। इस दौरान रॉबर्ट क्रॉफ्ट के साथ ही साथ डेविड हेम्प ने भी शानदार शतक जड़ा था।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ही नहीं ये 4 स्टार भारतीय खिलाड़ी भी चल रहे चोटिल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!