Vijay Hazare Trophy Elite 2025-26: 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हुई और विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इस दौरान ओडिशा के एक बल्लेबाज ने बेहतरीन दोहरा शतक भी जड़ा। इसके बारे में आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए बात करने जा रहे हैं। तो आइए जान लेते हैं कि कौन है वो बल्लेबाज जिसने ये कमाल कर डाला है।
इस बल्लेबाज ने जड़ा बेहतरीन दोहरा शतक

दरअसल, हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ओडिशा के सलामी बल्लेबाज स्वस्तिक सामल (Swastik Samal) हैं। स्वस्तिक सामल ने सौराष्ट्र जैसी बड़ी टीम के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 169 गेंदों में 212 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े।
उनके बल्ले से 125.44 की स्ट्राइक रेट से रनों की बारिश देखने को मिली। उनके अलावा उनकी टीम के कप्तान बिप्लब सामंत्रे ने भी शतक जड़ा। हालांकि दोनों की यह ऐतिहासिक पारी बेकार गई, क्योंकि लास्ट में ओडिशा की टीम मैच हार गई।
ओडिशा टीम को मिली हार
सौराष्ट्र और ओडिशा के बीच हुए मुकाबले में ओडिशा क्रिकेट टीम को पांच विकटों से हार का सामना करना पड़ा। ओडिशा क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र को 346 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे विरोधी टीम ने 48.5 ओवर्स में 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।
You know why I hate superstar culture?Amidst all the coverage around Rohit and Virat,we failed to highlight 25 year old Swastik Samal from Odisha who scored a double century against a very strong Saurashtra bowling attack and even @BCCIdomestic hasn’t posted it’s highlights. pic.twitter.com/NYAlv9mhKU
— Delhi Capitals Fan 🇮🇳🇮🇱 (@pantiyerfc) December 25, 2025
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, स्मिथ (कप्तान), हेड, मानर्स, ग्रीन, स्टार्क…
कुछ ऐसा रहा था मैच का हाल
सौराष्ट्र और ओडिशा के बीच हुए मुकाबले के बारे में विस्तार से बात करें तो यह मुकाबला के कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, अलूर में खेला गया। इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए शुरूआत में कुछ सही नहीं लग रहा था। ओडिशा की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 345 रन बना डाले। इस दौरान स्वस्तिक सामल (Swastik Samal) ने 212 जबकि बिप्लब सामंत्रे ने 100 रनों की पारी खेली। विरोधी टीम की ओर से अंकुर पंवार ने सबसे अधिक 3 विकेट वहीं चिराग जानी ने दो विकेट हासिल किया।
रन चेस करने उतरी सौराष्ट्र क्रिकेट टीम शुरुआती समय में एक के बाद एक विकेट गंवाते रही। लेकिन उसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और अंत में इस टीम ने 48.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सौराष्ट्र की ओर से समर गज्जर ने सबसे ज्यादा 132 रन बनाए। वहीं चिराग जानी के बल्ले से 86 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। ओडिशा की बात करें तो इसके लिए देबब्रत प्रधान ने तीन विकेट हासिल किया।