Rohit Sharma: 50 ओवर क्रिकेट में सबसे पहले 200 रन का आंकड़ा भारत के ही बल्लेबाज ने पूरा किया था और इस समय 50 ओवर क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी भारतीय क्रिकेटर के नाम ही दर्ज है।
तो आइए आज के इस आर्टिकल के जरिए उसी बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जिसके नाम वनडे क्रिकेट में 277 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है और उसने अपनी इस पारी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इस बल्लेबाज के नाम दर्ज है 277 रन की पारी का रिकॉर्ड
बता दें कि जिस बल्लेबाज के नाम 277 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है वह कोई और नहीं बल्कि तमिलनाडु के 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) हैं।
मालूम हो कि नारायण जगदीशन के नाम इस समय लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेल कर बनाई थी। उन्होंने इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
इस तरह से तोड़ा था Rohit Sharma का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2014 में ईडन गार्डन के मैदान पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ 264 रनों की दमदार पारी खेली थी। हिटमैन ने वह पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली थी और यह आज भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है। लेकिन नारायण जगदीशन ने 277 रन बनाने के साथ ही भारत की ओर से 50 ओवर क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर कर लिया है।
शर्मा जी ने जब यह विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, तो उस समय वह भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए थे। लेकिन करीब 8 सालों के बाद नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। ज्ञात हो कि नारायण ने जब 277 रनों की पारी खेली थी, उस दौरान उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया था और 25 चौके व 15 छक्के जड़े थे। आपको जानकर हैरानी होगी मगर नारायण भारत के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरा शतक जड़ रखा है।
कुछ ऐसा है नारायण जगदीशन का क्रिकेट करियर
29 साल के नारायण जगदीशन ने अब तक 52 फर्स्ट क्लास मैचों की 79 पारियों में 3373 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.50 की औसत और 62.40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 321 के बेस्ट स्कोर के साथ 10 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 64 मैचों की 64 पारियों में 2728 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका औसत 46.23 और स्ट्राइक रेट 94.68 का रहा है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 277 रनों का है और इस बेस्ट स्कोर के साथ उन्होंने 9 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा 66 टी20 मैचों की 61 पारियों में उन्होंने 1475 रन बनाए हैं। नारायण ने इस दौरान 10 अर्धशतक जड़ा है। टी20 क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 88 रनों का है।