6,6,6,6,6,6,6..... RCB टीम से बाहर होते ही चमका ये खिलाड़ी, चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए बनाए ताबड़तोड़ कुल 155 रन 1

RCB: आईपीएल इतिहास की सबसे अनलकी टीमों में शीर्ष पर आने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) एक ऐसी टीम है, जिससे बाहर जाने के बाद रातों-रात खिलाड़ियों की किस्मत चमक जाती है। इस टीम से बाहर निकलने के बाद हर खिलाड़ी फॉर्म में आ जाता है और अपने प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लेता है।

कुछ ही ऐसा हाल एक बार फिर देखने को मिला है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले आरसीबी (RCB) से बाहर होने के तुरंत बाद एक युवा खिलाड़ी में 155 रन बनाकर सभी को हैरानी में डाल दिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने 155 रन बनाए हैं।

इस खिलाड़ी ने बनाए हैं 155 रन

anuj rawat

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आरसीबी (RCB) के पूर्व स्टार बल्लेबाजों में से एक अनुज रावत (Anju Rawat) हैं। मालूम हो कि अनुज रावत साल 2022 के बाद से ही आरसीबी (RCB) का हिस्सा थे। लेकिन अब वह टीम से बाहर हो चुके हैं।

आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है और बाहर होने के साथ ही वह अपने बल्ले का दम दिखाने में जुट गए हैं। अनुज ने अपनी अंतिम 3 पारियों में 155 औसत से 155 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 73 रनों की एक आतिशी पारी भी खेली है।

सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अनुज ने किया है कमाल

मालूम हो कि 25 वर्षीय अनुज रावत ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अंतिम 3 पारियों में क्रमशः 49, 73* और 33* रन बनाने का कारनामा किया है। इससे पहले वह लगातार 5 पारियों में एक भी बार 15 रन का आंकड़ा नहीं छू सके थे। इस सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में अनुज रावत ने 8 मैचों की 8 पारियों में 48.00 की औसत और 141.17 की स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका बेटस स्कोर 73* रनों का रहा है। उनकी दमदार बैटिंग की वजह से दिल्ली की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि वहां उसे मध्य प्रदेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की एंट्री पक्की! रहाणे-पुजारा की भी चमक सकती किस्मत, अंतिम 2 टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती 18 सदस्यीय टीम