Tilak Varma: भारत के 22 वर्षीय स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साल 2019 में प्रोफेसनल क्रिकेट में कदम रखा था। मगर बीते कुछ समय से उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2024 में अपने बल्ले का जो जादू दिखाया था वह कई सालों तक भारतीय फैंस याद रखेंगे। उन्होंने साउथ अफ्रीका में जाकर अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ा था।
हालांकि वह सिर्फ वहीं नहीं रुके थे बल्कि वापसी के साथ ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 सीजन में एक दमदार पारी खेल दी थी और आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम उनके इसी पारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
Tilak Varma का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल
बता दें कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में 7 मैचों की 6 पारियों में 65.40 की औसत से 327 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 169.43 की स्ट्राइक रेट से रन कुटे थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े थे। इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 151 रनों का रहा था, जोकि उन्होंने मेघालय के खिलाफ बनाया था।
मेघालय के खिलाफ तिलक वर्मा ने ढाया था कहर
साल 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए मेघालय के खिलाफ 67 गेंदों में 151 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के जड़े थे, जिसकी बदौलत उन्होंने महज 24 गेंदों में 116 रन बना डाले थे। मेघालय के खिलाफ तिलक ने 225.37 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था और उनके पारी की बदौलत उनकी टीम 248/4 रन का विशालकाय लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही थी।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
हैदराबाद और मेघालय के बीच हुए मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। इसके बाद मेघायल की टीम सिर्फ 69 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके चलते तिलक वर्मा (Tilak Varma) की हैदराबाद टीम ने 179 रनों से मुकाबला जीत लिया था। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच भी तिलक ही रहे थे।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का बवंडर, 61 गेंद पर 134 रन, 13 चौके 9 छक्कों की बरसात