6,6,6,6,6,6,6..... Travis Head considered ODI cricket as a child's game, scored a double century of 230 runs at a dangerous strike rate of 181.

ट्रैविस हेड (Travis Head): ट्रैविस हेड (Travis Head) पिछले कई सालों में जबरदस्त फॉर्म में है और वो जहां पर भी क्रिकेट खेलते है अपनी छाप जरूर छोड़ते है। ऐसा ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी करके दिखाया है जिसकी बदौलत उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ दिया है। हेड को रोकना आजकल सभी गेंदबाजों के लिए बहुत चुनौती भरा काम है।

Travis Head के तूफान में उड़ क्वींसलैंड

6,6,6,6,6,6,6..... वनडे क्रिकेट को बच्चों का खेल समझ बैठे ट्रेविस हेड, 181 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोका 230 रन का दोहरा शतक 1

Advertisment
Advertisment

दरअसल ये मैच ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड के बीच खेला गया था। जहां पर हेड का तूफान क्वींसलैंड की टीम को उड़ाकर ले गया था। साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करना शुरू किया। हेड ने अपना आक्रामक रवैया इस मैच में भी जारी रखा जिसका फायदा न सिर्फ उन्हें हुआ बल्कि उनकी टीम को भी देखने को मिला।

Travis Head ने जड़ा दोहरा शतक

हेड ने अपनी इस धुआंधार पारी में 127 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौके और 8 छक्के की मदद से 230 रन बना डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181 का था जो कि वनडे क्रिकेट में बहुत आश्चर्यजनक है।

मैच का हाल

साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका पहला विकेट बहुत जल्दी गिर गया जिसके बाद ट्रैविस हेड ने नंबर 3 में आकर जेक वेथरल्ड के साथ बड़ी साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 31 ओवर में 244 रनों की साझेदारी की। जेक हालांकि शतक बनाने से 3 रन से चूक गए लेकिन हेड यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया और टीम को 391 रनों का लक्ष्य खड़ा करने में मदद की।

क्वींसलैंड की बड़ी हार

क्वींसलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन सैम हैंजलेट और मैट रेंशॉ ने पारी को संभालकर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की लेकिन रेंशॉ के आउट होने के बाद क्वींसलैंड की टीम लगातार अंतराल में विकेट खोटी रही जिसका नतीजा ये रहा कि साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों के बड़े अंतर से ये मैच जीत लिया। हेड को उनकी इस करिश्माई पड़ी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Advertisment
Advertisment

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरू होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर रहे ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच