Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6..’, युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटा, पड़ोसी मुल्क के इस खिलाड़ी ने T20I में रचा इतिहास, मात्र 9 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

6,6,6,6,6,6,6..', युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटा, पड़ोसी मुल्क के इस खिलाड़ी ने T20I में रचा इतिहास, मात्र 9 गेंदों में जड़ा अर्धशतक 1

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम तो हर किसी ने सुना होगा और युवराज सिंह के बारे में हर कोई इस बात से भी वाकिफ भी होगा कि युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर 6 गेंद में 6 छक्के जड़ दिए थे. यह कारनामा उन्होंने 2007 के T20 विश्वकप के मुकाबले में किया था।

नेपाल के खिलाड़ी ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,6,6..', युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटा, पड़ोसी मुल्क के इस खिलाड़ी ने T20I में रचा इतिहास, मात्र 9 गेंदों में जड़ा अर्धशतक 2

जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे तब हर किसी को लगा था कि अब शायद ही दोबारा ऐसा हो सके। लेकिन उसके बाद कीरोन पोलार्ड ने भी श्रीलंका के खिलाफ अखिला धनंजय की गेंद पर 6 छक्के लगाए। और अब नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी भी युवराज और पोलार्ड के क्लब में शामिल हो गए हैं।

6 छक्के जड़ने वाले बने नेपाल के पहले क्रिकेटर

नेपाल की टीम की ओर से खेलने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंद में कतर के खिलाफ 50 रन जड़ते हुए बड़ा कारनामा किया है। 24 वर्षीय बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 6 छक्के जड़ते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और पोलार्ड के क्लब में शामिल होने का गौरव हासिल किया है।

ऐसा करने वाले बने पांचवें खिलाड़ी

बता दें कि दीपेंद्र सिंह ऐरी ने पिछले साल हांग्जो में खेले गए एशियन गेम्स के दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंदों में अर्धशतक बनाया था, यह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक है।

उन्होंने साल 2007 में युवराज सिंह द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा था। युवराज ने जिस मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे उस मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। तब से किसी भी अन्य गेंदबाज ने उनके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ी था। वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्षल गिब्स एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर थे।

आखिर कौन है युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने वाले दीपेंद्र सिंह एरी?

दीपेंद्र सिंह एरी की बात की जाए तो वह नेपाल की टीम के बल्लेबाज हैं। दीपेंद्र सिंह एरी की उम्र में 25 वर्ष है। साल 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ वह वनडे मैच खेलने वाले 11 खिलाड़ी बने थे। दीपेंद्र सिंह को नेपाल का एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी माना जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं कनाडा की ग्लोबल T20 लीग में दीपेंद्र सिंह मॉन्ट्रियल टाइगर्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।

Yuvraj Singh ने ब्रॉड के खिलाफ किया था यह कारनामा

भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 के T20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंद पर 6 छक्के जड़े थे। युवराज सिंह ने मैदान के हर कोने में ब्रॉड के खिलाफ छक्के जड़े थे। युवराज सिंह से पहले रवि शास्त्री ने भी भारत की ओर से यह कारनामा किया था लेकिन वह रणजी ट्रॉफी का मुकाबला था।

युवराज के इस रिकॉर्ड को भी किया ध्वस्त

दीपेंद्र सिंह ऐरी की बात की जाए तो उन्होंने 19वे एशियाई खेलों के दौरान मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंद में अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के द्वारा 12 गेंद में T20 विश्व कप के दौरान जड़ी हुई 50 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।

FAQs

कौन है दीपेंद्र सिंह एरी?

दीपेंद्र सिंह एरी नेपाल की टीम के शानदार ऑलराउंड है।

दीपेंद्र सिंह एरी ने युवराज का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है?

दीपेंद्र सिंह ने युवराज सिंह का 12 गेंद में 50 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: एशिया कप 2025 से पहले नए कप्तान का ऐलान, BCCI ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!