6,6,6,6,6,6,6,4,4... विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में आया था ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान, 220 रन की ऐतिहासिक पारी से हिलाई दुनिया 1

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): भारतीय घरेलु क्रिकेट में अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है। जिसमें कई युवा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का प्रदर्शन भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा रहा है।

हालांकि, आज हम गायकवाड़ के एक ऐसी पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में दोहरा शतक लगाया था और पूरी तरह से विपक्षी टीम के गेंदबाजों के ऊपर हावी हो गए थे। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने तूफानी अंदाज में दोहरा शतक लगाकर विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रचा था।

Ruturaj Gaikwad ने रचा था इतिहास

6,6,6,6,6,6,6,4,4... विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में आया था ऋतुराज गायकवाड़ का तूफान, 220 रन की ऐतिहासिक पारी से हिलाई दुनिया 2

बता दें कि, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने घरेलु क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं। जिसमें एक पारी साल 2022 विजय हजारे ट्रॉफी में आई थी। गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था।

ऋतुराज ने महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हुए उत्तरप्रदेश के खिलाफ 220 रनों की आतिशी पारी खेली थी। अपनी इस पारी में गायकवाड़ ने 159 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 16 छक्के लगाए थे। जबकि इसके अलावा उन्होंने इस मुकाबले में 6 गेंदों में 7 छक्के भी जड़े थे और इतिहास रचा था।

अभी टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ टी20 और वनडे फॉर्मट खेल चुकें हैं। लेकिन उन्हें अभी तक टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। गायकवाड़ जुलाई 2024 से टीम इंडिया से बाहर चल रहें हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को आखिरी बार जिम्बाब्वे दौरे पर मौका मिला था।

जबकि अभी हाल ही में गायकवाड़ को इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया था। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 अभ्यास टेस्ट मुकाबले खेले गए थे। ऋतुराज गायकवाड़ अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

कुछ ऐसा रहा है अबतक इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मुकाबले में 115 रन बनाए हैं। जबकि इसके उन्होंने 23 टी20 मुकाबलों में 39 की औसत से 143 की स्ट्राइक रेट 633 रन बना चुकें हैं। गायकवाड़ टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुकें हैं।

Also Read: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 2 अहम भारतीय खिलाड़ी चोटिल, दोनों का ब्रिस्बेन टेस्ट खेलना लगभग नामुमकिन