जैक क्राउली (Zak Crawley): इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ समय से काफी आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू किया है और इसके पीछे उनका कहना है कि हमारा लक्ष्य नतीजे लाना है. इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे है.
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेलबाज जैक क्राउली (Zak Crawley) ने जब से दोबारा इंग्लैंड की टीम में वापसी की है तब से वो लगातार रनों का अम्बार लगा रहे है. वो न सिर्फ रन बना रहे है बल्कि आक्रामक अंदाज से खेलकर बहुत तेजी से मैच दूसरी वाली टीम से छीन कर ले जाते है.
Zak Crawley खेली थी यादगार पारी
इस आर्टिकल में हम जैक क्राउली की ऐसी पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सामने वाली टीम की धज्जियाँ उड़ाकर रख दिया था. इस मैच में जैक क्राउली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी.
जैक क्राउली ने इस मैच में 541 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे और उन्होंने उस दौरान 393 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 34 चौके और 1 छक्के की मदद से 267 रन बनाये थे. जैक क्राउली ने इस मैच में 142 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाये थे.
क्राउली और बटलर की बदौलत इंग्लैंड ने बनाया विशाल स्कोर
ये मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच साल 2020 में खेला गया था. जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैक क्राउली के दोहरे शतक और जोस बटलर के शतक 583 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. बटलर और जैक क्राउली के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज बिलकुल बेबस नजर आ रहे थे जिसका नतीजा ये हुए था कि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
इंग्लैंड को ड्रा से करना पड़ा संतोष
पाकिस्तान की टीम से पहली पारी में कप्तान अज़हर अली ने ही लड़ने का प्रयास दिखाया और कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका. अज़हर अली के शतक की वजह से पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 273 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को फॉलो ऑन दिया.
हालाँकि पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में संघर्ष दिखाया और मैच को बचाने में सफल हो गए. इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतने में नाकाम साबित हुई और उन्हें ड्रा से संतोष करना पड़ा.