6,6,6,6,6,6,6,6..... 49 चौके, 5 छक्के, इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, 326 रन ठोक रचा इतिहास 1

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें साल 2021 से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। पृथ्वी शॉ को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया। जबकि इसके बाद वह कुछ विवादों में भी फसे हुए थे।

जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। बता दें कि, पृथ्वी की आईपीएल में भी पिछले 3 साल में उतने मौके नहीं मिले हैं। लेकिन अब पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर बोल रहा है। जिसके चलते उनकी दोबारा टीम इंडिया में वापसी अब संभव लग रही है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 326 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw का रहा इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

6,6,6,6,6,6,6,6..... 49 चौके, 5 छक्के, इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, 326 रन ठोक रचा इतिहास 2

अभी भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड में खेले जा रहे डोमेस्टिक वन डे कप 2024 में खेल रहे हैं। पृथ्वी शॉ अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते दिखे हैं। जिसके चलते इस सीजन वनडे कप में पृथ्वी शॉ अभी रन बनाने के मामले में 12वें स्थान पर हैं। अबतक डोमेस्टिक वन डे कप 2024 में पृथ्वी शॉ ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं।

जिसमें उन्होंने 46 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। शॉ ने 7 मैचों में 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं, 7 पारियों में पृथ्वी शॉ ने 49 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। पृथ्वी शॉ डोमेस्टिक वन डे कप 2024 में नॉर्थहैम्पटनशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर पृथ्वी शॉ को भले ही मौका न मिला हो। लेकिन अब बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है। पृथ्वी शॉ को 6 अक्टूबर से खेले जाने वाले टी20 सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलनी है। लेकिन टेस्ट सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है। हालांकि, शॉ को टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर, 24 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में ही डेब्यू किया था। लेकिन कुछ मौकों के बाद पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया। पृथ्वी शॉ ने अबतक 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

जिसमें उन्होंने 1 शतक की मदद से 339 रन बनाए हैं। जबकि इसके अलावा पृथ्वी सॉ ने 6 वनडे और 1 टी20 मुकाबले भी खेलें हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन वाइट बॉल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है।

Also Read: नंबर 1 का चीटर निकला ये भारतीय खिलाड़ी, गंभीर ने मौका देने से किया मना, तो जापान देश से क्रिकेट खेलने का किया फैसला