Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6…. छक्कों की बरसात! रणजी में शिवम दुबे का टी20 अंदाज़, महज कुछ ही गेंदों में ठोका सबसे तेज शतक

6,6,6,6,6,6,6,6... A rain of sixes! Shivam Dubey's T20 style in Ranji Trophy, smashing the fastest century in just a few balls.

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) बीते कुछ समय से काफी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय जर्सी में भी उनका भूचाल देखने को मिल रहा है और अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी के वार्मअप मुकाबले में एक दमदार शतक जड़ हर किसी को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि इस शतक के साथ उन्होंने यह ऐलान कर दिया कि आगे वह कैसा प्रदर्शन करते दिखाई देंगे।

Shivam Dube ने किया कमाल का प्रदर्शन

Shivam Dube
Shivam Dube

32 वर्षीय शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 63 गेंदों में 100 रनों की एक दमदार पारी खेली है। उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 158.7 का रहा। उन्होंने इस दौरान हर गेंदबाज की कुटाई की और बता दिया कि वह आगे कैसा प्रदर्शन करेंगे।

टी20 अंदाज में खेलते दिखे दुबे

कहने को तो यह एक फर्स्ट क्लास वार्म अप मुकाबला था। लेकिन शिवम दुबे (Shivam Dube) ऐसे खेल रहे थे मानों यह कोई टी20 मैच हो और उन्होंने मैदान के सभी कोनों में रन बनाए। मालूम हो कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उम्मीद है कि इस रणजी सीजन अगर उन्हें ज्यादा मुकाबला खेलने का मौका मिला तो वह इस 1500 के आंकड़े को और आगे बढ़ा ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ आगामी ODI सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, दिल्ली कैपिटल्स का खिलाड़ी बना कप्तान, KKR के 3 प्लेयर्स को मौका

कुछ ऐसा है शिवम दुबे का फर्स्ट क्लास करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 25 मैचों की 40 पारियों में 1541 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 44.02 की औसत और 69.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रनों का है। उन्होंने इसमें 158 चौके और 56 छक्के भी जड़े हैं। इसके अलावा 40 पारियों में उन्होंने 58 विकेट भी चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 53 रन देकर 7 विकेट रहा है।

उन्होंने फर्स्ट क्लास में एक बार चार विकेट हॉल जबकि तीन बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। अपने अंतिम फर्स्ट क्लास मैच में,जो कि 2025 रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला था, उसमें उन्होंने पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे। हालांकि इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी से कमाल किया था और पांच विकेट हासिल किए थे।

शिवम दुबे के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े भी हैं बेहतरीन

शिवम दुबे ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2019 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 30 पारियों में 29.05 की औसत और 138.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 581 रन बनाए हैं। वहीं वनडे के चार मैचों की चार पारियों में उनके बल्ले से 43 रन निकले हैं। इस बीच उन्होंने वनडे में एक और टी20 में 18 विकेट भी लेने का कारनामा किया हुआ है।

FAQs

शिवम दुबे की उम्र क्या है?

शिवम दुबे की उम्र 32 साल है।

शिवम दुबे में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

शिवम दुबे में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25 मैचों की 40 पारियों में 1541 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 58 विकेट भी चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में पानी पिलाते ही रह जायेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, कप्तान गिल नहीं देंगे प्लेइंग XI में मौका

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!