Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) से और उनके खेलने के अंदाज से हम सब परिचित हैं। ईशान किशन (Ishan Kishan) चाहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर खेल रहे हों या भारतीय टीम की ओर से उनके खेलने के अंदाज में बदलाव नहीं आता है। जबकि कई सारे खिलाड़ी टीम में आने के बाद जगह बनाने के लिए धीमी पारियां खेलने लग जाते हैं।

जब Ishan Kishan ने जड़ा था वनडे में जड़ा था दोहरा शतक

Ishan Kishan
Ishan Kishan

ईशान का पहला वनडे शतक था और उन्होंने इसे दोहरे शतक में बदल दिया। भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में ईशान किशन ने बल्ले से अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही ईशान उस समय वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे।  ईशान किशन ने पुरुष वनडे में अपने पहले शतक को दोहरे शतक में बदलने वाले पहले खिलाड़ी बनकर क्रिकेट इतिहास रच दिया है।

Advertisment
Advertisment

बाउंड्री काउंट के आधार पर 34 गेंदों पर ही ठोक डाले थे 176 रन

ईशान ने इस मैच में 24 चौके और 10 छक्के जड़े थे, ऐसे में बाउंड्री काउंट के आधार पर देखा जाए तो बाउंड्री काउंट के आधार पर 34 गेंदों पर 176 रन ही ठोक डाले थे  ईशान वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले तीसरे बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं – पहले दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं – 24 फरवरी 2015 को कैनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ 147 गेंदों पर 215 रन और पाकिस्तान के फखर जमान – 20 जुलाई 2018 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 156 गेंदों पर 210 रन।

घर के बाहर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय

ईशान वनडे में घर से बाहर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनकी पारी वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है, जो 16 अगस्त 2009 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के लिए चार्ल्स कोवेंट्री द्वारा बनाए गए नाबाद 194 रनों के रिकॉर्ड से बड़ी है। ईशान बांग्लादेश की धरती पर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 11 अप्रैल 2011 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन द्वारा बनाए गए नाबाद 185 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के आते ही इंग्लैंड के खिलाफ ODI टीम भी आई सामने, इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका