Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय टीम से बाहर चल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) स्क्वाड में भी जगह नहीं दी गई थी। वहीं, डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया में जगह मिल गई थी। इसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) को जिम्बॉब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी टीम में जगह नहीं मिली।
13 महीने बाद मैदान पर वापसी करते ही Ishan Kishan मचाया धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल टाइटल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलने वाले ईशान किशन ने तमिलनाडु में खेले जार रहे बुचि बाबू टूर्नामेंट में धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है। ईशान किशन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेला था। अब ईशान किशन ने चार दिवसीय क्रिकेट के प्रारुप (जो कि एक तरह का टेस्ट मैच ही है) में धमाकेदार शतकीय पारी खेली है।
बाउंड्री काउंटी के आधार पर 15 गेंद पर जड़ डाले 80 रन
ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में बाउंड्री काउंटी के आधार पर 15 गेंदों पर 80 रन जड़ डाले हैं। ईशान ने पहले ही मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 107 गेंदों पर 114 रन बनाए हैं और इस दौरान 10 छक्के और 5 चौके जड़े। ऐसे में देखा जाए तो उन्होंने 114 रन में से 80 रन बनाने के लिए सिर्फ 14 गेंदें ही खेली हैं।
Ishan Kishan lights up the Buchi Babu tournament with a blistering hundred! 💥💥
He makes a statement with a brilliant 114 runs, hitting 5 fours and 10 sixes in the innings. 👏
Ishan Kishan is back with a bang, Well played. 💪🌟#IshanKishan #BuchiBabuTournament pic.twitter.com/xpip1tSMiB
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) August 16, 2024
Duleep Trophy में भी खेलते दिखाई देंगे Ishan Kishan
ईशान किशन 5 सितम्बर से शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। उनका सेलेक्शन टीम डी में हुआ है और वें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इससे पहले टीम इंडिया श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को टीम इंडिया से अनुशासनहीनता के चलते बाहर कर दिया गया था। जब दोनों खिलाड़ियों ने रणजी क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ेे: रणजी में जमकर बोला विराट कोहली का बल्ला, दिल्ली के लिए UP के खिलाफ खेलते हुए ठोका 145 रन का शतक