Mumbai Indians: बीते दिन 26 दिसंबर को साउथ अफ्रीका टी20 टूर्नामेंट SA20 2025-26 की शुरुआत हुई और इसके पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने मुंबई की फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए SA20 में बेहतरीन शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 113 रनों की पारी खेली, जिसमें चौके-छक्कों की भरपूर बरसात देखने को मिली। तो आइए उस खिलाड़ी और उसकी इस पारी के बारे में थोड़ा विस्तार से चर्चा कर लेते हैं।
इस खिलाड़ी ने जड़ा दमदार शतक

दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग SA2020 2025-26 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के जिस खिलाड़ी ने दमदार शतक जड़ा है वो कोई और नहीं बल्कि रयान रिकेल्टन हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एमआई की ही फ्रेंचाइजी एमआई केप टाउन में खेलते दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने पहले मैच में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 113 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली है।
डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ रयान रिकेल्टन ने जड़ा शतक
न्यूलैंड्स केप टाउन में 26 दिसंबर, शुक्रवार के दिन एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एमआई केप टाउन ओर से ओपनिंग पर उतरे रयान रिकेल्टन ने 63 गेंदों में 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 179.37 का रहा। रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने इस दौरान अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करी। मगर उनकी टीम अंततः 15 रनों से मुकाबला हार गई।
A 💯 to remember for Ryan Rickelton as he nearly got his side over the line in a game which saw the most runs scored in an SA20 match 🔥
Opening game done right 👌
👉 https://t.co/TBfkNBvmvs pic.twitter.com/MQ9YkRZO2N
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 26, 2025
डरबन सुपर जाइंट्स को मिली 15 रनों से जीत
एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन बना दिए। इस दौरान हर बल्लेबाज ने डबल डिजिट स्कोर किया और जिसने नहीं किया वो नॉट आउट लौटा। इस टीम के टॉप रन गेटर रहे डिवॉन कॉनवे, जिन्होंने 64 रन बनाए।
वहीं केन विलियमसन के बल्ले से 40 रनों की पारी देखने को मिली। एमआई केप टाउन के लिए जॉर्ज लिंडे ने दो विकेट, ट्रेंड बोल्ट, कॉर्बिन बॉश और ट्रिस्टन लुस ने एक-एक विकेट हासिल किया।
233 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केप टाउन की टीम ने शुरुआत में ही अपना एक विकेट गंवा दिया। इसके बाद रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने रीजा हेंड्रिक्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करी और दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रीजा हेंड्रिक्स काफी स्लो खेलते नजर आए। उन्होंने 21 गेंद में 28 रन बनाए।
उनके आउट होने के बाद जैसन स्मिथ ने 14 गेंदों में 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टारगेट के करीब पहुंचे। लगातार प्रहार जारी रखते रहे उन्होंने 63 गेंद में 113 रन बनाए। लेकिन रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) 20वें ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका और अंततः टीम 15 रन से मैच हार गई। इस दौरान विरोधी टीम की ओर से ईथन बॉश ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। वहीं डेविड विसे, साइमन हार्मर और क्वेना मफाका ने एक-एक सफलता अर्जित की।
FAQs
एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच हुआ पहला मैच किसने जीता?
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की जीत के साथ ही अपडेट की गई WTC पॉइंट्स टेबल, अब ये 2 टीमें कर रही फाइनल के लिए क्वालीफाई