'6,6,6,6,6,6,6,6,..,' Nita Ambani's adopted brother-in-law showed his fierce form, hit 13 fours and 13 sixes, scored 162 runs in just so many balls

Nita Ambani: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) को उनकी टीम में शामिल कई खिलाड़ी भाभी जी कह कर बुलाते हैं और उन्हीं खिलाड़ियों में से एक ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए टी20 क्रिकेट में 162 रन बनाकर तहलका मचा दिया है।

उस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 13 चौकों के साथ ही साथ 13 छक्के भी जड़े हैं। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसने 162 रन बनाकर तहलका मचा रखा है। साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि उस खिलाड़ी ने कितने गेंदों में 162 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने बनाए 162 रन

Dewald Brevis 162

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) हैं, जिन्होंने साल 2022 में मुंबई इंडियंस को ज्वाइन किया था। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने साल 2022 में सीएसए टी-20 चैलेंज (CSA T20 Challenge) में 162 रन बनाए थे। उन्होंने यह कारनामा 57 गेंदों में किया था।

57 गेंदों में डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए थे 162 रन

साल 2022 सीएसए टी-20 चैलेंज में टाइटन्स की ओर से खेलते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 57 गेंदों में 162 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 13 चौकों के साथ ही साथ 13 छक्के भी जड़े थे। इस मुकाबले में उन्होंने 284.21 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और उनकी इस पारी की बदौलत टाइटन्स ने नाइट्स के खिलाफ 271/3 रनों का टारगेट रखा था।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

टाइटन्स और नाइट्स के बीच हुए मुकाबले में 272 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नाइट्स में काफी अच्छी बल्लेबाजी की मगर सिर्फ 230/9 रन ही बना सकी और इसकी बदौलत उसने 41 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस दौरान नाइट्स की ओर से गिहान क्लोएट ने सबसे अधिक 51 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पिछले 1 साल से टीम इंडिया में 3 करोड़ लेकर पानी पिला रहा ये खिलाड़ी, गंभीर-रोहित जरा भी नहीं करते रहम