Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6….. 50 ओवर क्रिकेट में चमक गए श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका, 16 छक्के लगाकर ठोक डाला विस्फोटक दोहरा शतक

6,6,6,6,6,6,6,6..... Sri Lankan captain Charith Asalanka shines in 50 over cricket, hits explosive double century by hitting 16 sixes

Charith Asalanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के 27 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, जो कि उन्हें जीवन भर याद रहेगी। आज हम उनके इन तमाम पारियों में से एक पारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ा है। तो आइए बिना किसी देरी चरिथ असलांका (Charith Asalanka) के बल्ले से निकले बेहतरीन दोहरे शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Charith Asalanka ने जड़ा है दोहरा शतक

Charith Asalanka 206

चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने अक्टूबर की शुरुआत में श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट के दौरान कोलंबो की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान उन्होंने 142 गेंदों में 206 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने यह कारनामा जाफना के खिलाफ किया था।

जाफना के खिलाफ असलंका ने जड़ा था दोहरा शतक

श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में कोलंबो की ओर से खेलते हुए जाफना के खिलाफ दमदार दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने इस दौरान 142 गेंदों में 206 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 चौकों के साथ 16 छक्के भी जड़े थे। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 145.07 रहा था, जोकि 50 ओवर मैच के लिहाज से काफी बेहतरीन है।

कुछ ऐसा है मुकाबले का हाल

Colombo vs Jaffna, Final at Dambulla, National Super League

कोलंबो और जाफना के बीच में हुए मुकाबला की बात करें तो इसमें कोलंबो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए थे। इस दौरान चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने दमदार दोहरा शतक जड़ा था। इसके बाद 414 रनों के लक्ष्य को चेस करने उतरी जाफना की टीम 47.01 ओवर में ऑल आउट होकर भी 321 रन ही बना सकी, जिसकी बदौलत कोलंबो ने 92 रनों से मुकाबला जीत लिया।

कोलंबो ने न सिर्फ मुकाबला जीता। बल्कि नेशनल सुपर लीग लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट 2024 का ख़िताब भी अपने नाम कर लिया। इस दौरान श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने रन बनाने के साथ ही साथ दो विकेट भी चटकाए और इसकी बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. पाकिस्तान के 140 किलो के खिलाड़ी ने हिलाई इस्लामाबाद की धरती, 50 ओवर क्रिकेट में 206 रन का ठोक डाला दोहरा शतक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!