टेस्ट क्रिकेट: श्रीलंका की टीम पिछले दशक की सबसे अच्छी टीमों में से एक थी। उनकी टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज थे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दूसरी टीमों को पानी पिला दिया है। इस आर्टिकल में भी हम श्रीलंका के उस बल्लेबाज की बात करेंगे जिसने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी थी।
साउथ अफ्रीका की टीम जहां भी खेलती है हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है लेकिन इस बार श्रीलंका के बल्लेबाजों के सामने उनकी एक न चलीं और वो चारों खाने चित्त हो गए।
Mahela Jaywardhne की टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड पारी
दरअसल ये मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। जिसमें श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपनी बल्लेबाजी से लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। जयवर्धने ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 572 गेंदों का सामना किया था। जयवर्धने ने इस मैच में 43 चौके और 1 छक्के की मदद से 374 रन बनाए। हालांकि जयवर्धने 400 रन के खास क्लब में शामिल होने से चौक गए।
मुरलीधरन और फर्नांडो के आगे नतमस्तक हुई अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक न चलीं और वो मात्र 169 रनों पर सिमट गई। मुरलीधरन और दिल्हारा फर्नांडो ने 4–4 विकेट लेकर अफ्रीका को सस्ते में ऑल आउट करने में भूमिका निभाई।
Mahela Jaywardhne और संगाकारा की अटूट साझेदारी
हालांकि श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही लेकिन श्रीलंका की बल्लेबाजी क्रम के दो मुख्य बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने न सिर्फ लंकाई टीम को संभाला बल्कि अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब धुनाई भी की। संगा ने 287 और जयवर्धने ने 374 रन बनाए। जिसकी वजह से श्रीलंका ने 756 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की।
श्रीलंका की बड़ी जीत
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन उनकी लड़ाई मैच बचाने और जीतने के लिए काफी नहीं थी। अफ्रीका ने दूसरी पारी में जैक्स रुडोल्फ, मार्क बाउचर और अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से साउथ अफ्रीका टीम ने अच्छा खेल का नजारा पेश किया। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 434 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उनको पारी और 153 रनों से हार का सामना करना पड़ा।