रोहित शर्मा (Rohit Sharma): रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के सबसे बेहतरीन वाइट बॉल बल्लेबाजों में से एक है. उनके नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक शामिल है. वो जब लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज की खैर नहीं होती है. लिस्ट ए क्रिकेट में अभी तक रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का इतिहास था, लेकिन अब वो टूट गया है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपनी पारी में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ दोहरा शतक लगाया बल्कि रोहित के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस आतिशी पारी में रोहित के स्कोर से ज्यादा रन बनाते हुए अपने नाम ये रिकॉर्ड कर लिया है.
इंग्लैंड के अली ब्राउन ने जड़ें थे 268 रन
इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के उस बल्लेबाज के बारे में जानेंगे जिन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी अली ब्राउन है. जिनके नाम एक समय तक लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था. जिसे बाद में भारत के एन जगदीशन ने तोड़ दिया था.
इस पारी में इंग्लैंड के अली ब्राउन ने 199 मिनट क्रीज़ पर बिताये थे जिस दौरान उन्होंने 160 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 30 चौके और 12 छक्कों की मदद से 268 रन बनाये थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.50 का था. उन्होंने इस पारी में 192 रन सिर्फ बाउंड्री की मदद से बनाये थे.
सरे ने बनाये 438 रन
दरअसल ये मैच साल 2002 में चेलटेनहम और ग्लॉस्टर ट्रॉफी में सरे और ग्लैमॉर्गन के बीच खेला गया था. सरे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर इयान वार्ड और अली ब्राउन की शानदार पारियों की बदौलत सरे की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. ब्राउन ने दोहरा शतक मारा तो वहीँ वार्ड शतक मारने से 3 रनों से चूक गए. वार्ड 97 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों की पारियों की मदद से सरे ने 438 रन बोर्ड पर लगा दिए.
सरे की रोमांचक मैच में करीबी जीत
ग्लैमॉर्गन ने भी इतने बड़े स्कोर के सामने हार नहीं मानी। कप्तान रॉबर्ट क्रॉफ्ट और डेविड हेम्प ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक लगाए. क्रॉफ्ट ने 69 गेंदों में 119 तो वहीं हेम्प ने 88 गेंदों में 102 रन बनाये. इन दोनों के अलावा अंत में डैरेन थॉमस ने अच्छी पारी खेली खेलते हुए मैच जिताने की कोशिश की.
उन्होंने 41 गेंदों में 71 रन बनाये लेकिन कोई और उनका बखूबी साथ नहीं दे सका जिसकी वजह से ग्लैमॉर्गन की टीम 429 रनों पर सिमट गई. सरे ने ये मैच अंत में 9 रनों से जीत लिया.