Ishan Kishan
Ishan Kishan

Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले, उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद से वह टीम में वापसी की तैयारी में लगे हुए हैं। ईशान (Ishan Kishan) ने अपनी फॉर्म और फिटनेस पर काम करते हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में में शतक भी लगाया। इसके बाद दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में शतकीय पारी खेली। इस शतक ने उनकी वापसी की उम्मीदों को और मजबूत किया है।

जब Ishan Kishan ने जड़े थे 16 छक्के और 14 चौके

6,6,6,6,6,6,6,6….. नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के बावजूद ईशान किशन ने काटा गदर, 21 चौके-14 छक्के जड़कर बनाया कीर्तिमान 1

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन का नाम तब चर्चा में आया था जब ईशान साल 2016-17 रणजी ट्रॉफी सीजन में में दिल्ली के खिलाफ एक दोहरा शतक जड़ा था। इस पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने 273 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी में ईशान किशन ने 336 गेंदों का सामना किया था और  21 चौके और 14 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पारी माना जाता है। ईशान की यह पारी उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और इसके बाद भारतीय टीम में जगह मिली।

टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं Ishan Kishan

नवंबर 2023 से ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लगातार टीम से बाहर रहने के कारण उनके करियर को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ईशान किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर अब मुश्किल में है। हालांकि, अपने छोटे करियर में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 और जिम्बाब्वे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। इससे उनके करियर को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं। हालांकि, बुचि बाबू टूर्नामेंट में शतक और दिलीप ट्रॉफी में शतक के बाद अब उनके लिए टीम में जगह बन सकती है।

जल्द हो सकती है वापसी

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। वह पांच बार की चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं। अब वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस समय वह टीम इंडिया सी की ओर से खेल रहे हैं। भारत बनाम बांग्लादेश के टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: शतकों के मामले में कोहली-सचिन से भी आगे निकले बाबर आजम, इतिहास रचते हुए बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment