DPL

DPL: इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) खेला जा रहा है। इस लीग में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई सारे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम के दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) का हिस्सा हैं।

DPL में KL Rahul के छोटे भाई Ayush Badoni ने मचाई तबाही

इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में तूफानी पारी खेलते हुए 165 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 19 छक्के लगाए और 300 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। केएल राहुल को अपना बड़ा भाई कहने वाले आयुष बडोनी ने उन्ही तरह धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया है। अब इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी के लिए भी आसान काम नहीं है।

Advertisment
Advertisment

IPL में Ayush Badoni पर लग सकती है करोड़ों की बोली

आयुष बडोनी की इस पारी को देखने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के टीम मालिकों के कान खड़े हो गए होंगे। ऐसे में इस साल मेगा ऑक्शन में आयुष बडोनी के लिए मेगा ऑक्शन में कई सारी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। हालांकि, केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अब मेगा ऑक्शन 2025 से पहले उन्हें रिलीड करने के बजाय रिटेन भी कर सकती है।

नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ साउथ दिल्ली ने खड़ा किया 300 का स्कोर

दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली और साउथ दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान आयुष बडोनी की इस धमाकेदार पारी की बदौलत साउथ दिल्ली के टीम ने 20 ओवर में 308 रन बनाते हुए साउथ दिल्ली के सामने 309 रनों का लक्ष्य रखा है। यह दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला ऐसा मुकाबला है, जिसमें 300 से अधिक रन बने हैं। और यह लक्ष्य नार्थ दिल्ली के लिए हासिल कर पाना आसान नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6…,’ टीम इंडिया को मिला नया युवराज, दिल्ली प्रीमियर लीग के एक ओवर में 6 छक्के जड़ रचा इतिहास