Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6,6….. टी20 में बना सबसे बड़ा स्कोर! टीम ने 349 रन ठोककर जिम्बाब्वे के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

6,6,6,6,6,6,6,6,6... The highest T20 score ever! The team smashed Zimbabwe's record by scoring 349 runs.

Zimbabwe Cricket Team: 23 अक्टूबर 2024 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने गामिबिया के खिलाफ नैरोबी (रुआराका) के मैदान पर टी20 क्रिकेट की ऐतिहासिक पारी खेली थी। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने चार विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में ही 344 रन बना डाले थे, जो कि वनडे क्रिकेट में भी टीमों के लिए बनाना असंभव सा रहता है।

उस दिन उस मैच के बाद ऐसा लग रहा था कि अब एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है, जो कि शायद कभी नहीं टूट पाएगा। लेकिन अब उनका यह रिकॉर्ड टूट चुका है और यह रिकॉर्ड तोड़ा है भारत की एक टीम ने। तो आइए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।

भारत की इस टीम ने तोड़ा Zimbabwe का रिकॉर्ड

Zimbabwe Cricket Team
Zimbabwe Cricket Team

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने नहीं बल्कि भारत के प्रमुख टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम बड़ौदा ने यह रिकॉर्ड तोड़ा है। बड़ौदा टीम ने 5 दिसंबर 2024 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाकर इतिहास रचा। इस टीम ने महज 5 विकेट के नुकसान पर कमाल कर दिया। इस दौरान इस टीम के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जबकि एक ने शतक जड़ा।

बड़ौदा ने बनाए 349/5 रन

Baroda vs Sikkim, Group B at Indore, SMAT, Dec 05 2024 - Full Scorecard
Baroda vs Sikkim, Group B at Indore, SMAT, Dec 05 2024 – Full Scorecard

बड़ौदा क्रिकेट टीम (Baroda cricket team) ने सिक्किम के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन बना डाले। इस दौरान नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए भानु पुनिया ने 51 गेंद में 134 रन बनाए। उनके बल्ले से पांच चौके और 15 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 262.74 का रहा।

उनके अलावा अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 53, शिवालिक शर्मा ने 55, विष्णु सोलंकी ने 50 रन की पारी खेली। विरोधी टीम सिक्किम के लिए पलज़ोर तमांग ने दो रोशन कुमार ने 2 और तरुण शर्मा ने एक सफलता अर्जित की।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,4….. क्रीज पर खूंटा गाड़ के बैठ गया ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज, 437 रन की खतरनाक पारी खेलने के बाद हुआ OUT

बना दिया टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

सिक्किम क्रिकेट टीम (Sikkim cricket team) के खिलाफ बड़ौदा के बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया और टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला, जो कि आने वाले कई सालों में टूट पाना इंपॉसिबल सा लग रहा है।

हालांकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड टॉप पर है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में तोड़ना अभी भी मुश्किल ही लग रहा है।

टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर

टीम स्कोर ओवर्स रन रेट (RR) पारी (Inns) विपक्षी टीम मैदान मैच की तारीख
बड़ौदा 349/5 20 17.45 1 सिक्किम इंदौर 5 दिसम्बर 2024
ज़िम्बाब्वे 344/4 20 17.2 1 गांबिया नैरोबी (रुआराका) 23 अक्टूबर 2024
नेपाल 314/3 20 15.7 1 मंगोलिया हांगझोउ 27 सितम्बर 2023
इंग्लैंड 304/2 20 15.2 1 दक्षिण अफ्रीका मैनचेस्टर 12 सितम्बर 2025
भारत 297/6 20 14.85 1 बांग्लादेश हैदराबाद 12 अक्टूबर 2024

FAQs

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर क्या है?

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम स्कोर 344/4 रन है, जोकि 23 अक्टूबर 2024 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने गामिबिया के खिलाफ नैरोबी (रुआराका) के मैदान पर बनाया था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. छक्कों की बरसात! रणजी में शिवम दुबे का टी20 अंदाज़, महज कुछ ही गेंदों में ठोका सबसे तेज शतक

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!