6,6,6,6,6,6,6,6,6.... Yash Dayal's younger brother created history in the middle of Ranji Trophy, instead of scoring 100-200-300 he scored a straight quadruple century

Ranji Trophy: भारत में इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें कई खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है और इन्हीं सब चीजों के बीच भारत के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल के छोटे भाई कहे जाने वाले यशवर्धन दलाल ने इतिहास रच दिया है। यशवर्धन दलाल ने घरेलू क्रिकेट में 100-200-300 नहीं बल्कि 400 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल डाली है। ऐसे में आइए उनके इस पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

रणजी के बीच यशवर्धन दलाल ने मचाया कोहराम

बता दें कि इस समय बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन किया गया है और उसमें कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन यश दयाल के छोटे भाई कहे जा रहे यशवर्धन दलाल (Yashvardhan Dalal) ने सी के नायडू ट्रॉफी में यह कारनामा किया है। यशवर्धन दलाल ने सी के नायडू ट्रॉफी में यह कारनामा हरियाणा की ओर से खेलते हुए किया है। उन्होंने सी के नायडू ट्रॉफी में 426 रनों की नाबाद पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

यशवर्धन दलाल ने खेली 426 रनों की नाबाद पारी

6,6,6,6,6,6,6,6,6.... Yash Dayal's younger brother created history in the middle of Ranji Trophy, instead of scoring 100-200-300 he scored a straight quadruple century

मालूम हो कि सी के नायडू ट्रॉफी में इस समय हरियाणा की टीम का मैच मुंबई से खेला जा रहा है और इस मैच की पहली पारी में यशवर्धन दलाल ने नाबाद 426 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 465 गेंदों में किया है। मुंबई के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 46 चौकों के साथ ही साथ 12 छक्के भी जड़े हैं। उनकी पारी की बदौलत हरियाणा ने फर्स्ट इनिंग में 742/8 रन बना डाले हैं।

कुछ ऐसा है मैच का हाल

हरियाणा और मुंबई के हो रहे मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 742/8 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया है और इस समय मुंबई की टीम महज 29 के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गंवा चुकी है। मुंबई ने यह तीनों विकेट अंतिम 12 गेंदों के अंदर अंदर गवाए हैं, जिससे उसपर काफी प्रेसर आ गया है।

ऐसे में देखना होगा कि यह मैच ड्रा रहता है या फिर मुंबई हार मिलती है। चूंकि इस मैच में पहले ही दो दिन खत्म हो चुके हैं। बताते चलें कि यश दयाल यशवर्धन दलाल के भाई नहीं हैं। बल्कि दोनों के नाम में यश होनी की वजह से कई फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: RCB में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की हुई होमकमिंग, अब यह तीनों विराट कोहली को पहली बार जीताएंगे IPL ट्रॉफी