Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इस टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन सभी टीम मैनेजमेंट अगर चाहे तो 12 फरवरी तक स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव कर सकती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले लगभग सभी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी इंजर्ड हैं और ऐसे में अब इन खिलाड़ियों की उपलब्धता के ऊपर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट से अब कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Champions Trophy 2025 के पहले इंजर्ड हुए 10 खिलाड़ी

Jasprit Bumrah

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब महज कुछ दिन ही बचे हुए हैं और सभी खेल प्रेमी इस टूर्नामेंट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के ठीक पहले बड़ा झटका लग चुका है। इस टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कुल 10 खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं। चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। इन चोटिल खिलाड़ियों की सूची में भारत से जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, न्यूजीलैंड से रचिन रवींद्र, पाकिस्तान से हारिस रउफ़ और सैम अयूब, दक्षिण अफ्रीका से गेराल्ड कोएट्जे और एनरिक नॉर्खिया बुरी तरह से इंजर्ड हो गए हैं।

ये खिलाड़ी हो गए टूर्नामेंट से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले जो खिलाड़ी चोटिल हुए हैं और उन खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो ये टूर्नामेंट पूरी तरह से मिस करने जा रहे हैं। इस सूची में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है। इनके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस भी टूर्नामेंट को पूरी तरह से मिस कर सकते हैं।

वहीं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब भी एंकल इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी को मिस कर सकते हैं। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी तक मैनेजमेंट के द्वारा इनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है और कहा जा रहा है कि, जल्द से जल्द ये ऐलान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड-अफ्रीका-बांग्लादेश-वेस्टइंडीज से साल 2025 में भिड़ेगी टीम इंडिया, पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...