Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

7 चौके-2 छक्के… दलीप ट्रॉफी खेलने पहुंचे VIRAT बल्ले से चमके, ताबड़तोड़ 69 रन की पारी खेल जीत लिया फैंस का दिल

7 fours-2 sixes... Virat came to play Duleep Trophy, shone with the bat, won the hearts of the fans with his explosive innings of 69 runs.

VIRAT – पाठकों! भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 (duleep trophy) रोमांचक मोड़ पर है। आपको बता दे दलीप ट्रॉफी 2025 (duleep trophy) में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेले जा रहे पहले क्वार्टर फाइनल में ईस्ट जोन के बल्लेबाज विराट सिंह (VIRAT) ने शानदार पारी खेलकर सबका ध्यान खींच लिया। हालांकि ईस्ट जोन पहली पारी में कमजोर साबित हुई और बड़ी बढ़त नॉर्थ जोन के खाते में गई, लेकिन विराट (VIRAT) की दमदार बैटिंग ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

विराट सिंह की लाजवाब पारी

7 चौके-2 छक्के... दलीप ट्रॉफी खेलने पहुंचे VIRAT बल्ले से चमके, ताबड़तोड़ 69 रन की पारी खेल जीत लिया फैंस का दिल 1आपको बता दे दलीप ट्रॉफी 2025 (duleep trophy) में पहली पारी में जहां ईस्ट जोन के ज्यादातर बल्लेबाज नॉर्थ जोन के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए, वहीं विराट सिंह (VIRAT) ने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने 102 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

Also Read – संन्यास के चार दिन बाद आर अश्विन का यू टर्न, इस दिन मैदान में करेंगे वापसी

साथ ही इस दौरान विराट (VIRAT) ने न सिर्फ अपनी टीम को संभाला बल्कि दर्शकों का दिल भी जीत लिया। लिहाज़ा, उनकी बल्लेबाजी का अंदाज़ इस बात का सबूत था कि अगर वह थोड़ी देर और टिक जाते तो शतक से भी चूकते नहीं। क्यूंकि उनकी यह पारी उस वक्त आई जब कप्तान रियान पराग (39 रन) बड़ी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे।

7 चौके-2 छक्के... दलीप ट्रॉफी खेलने पहुंचे VIRAT बल्ले से चमके, ताबड़तोड़ 69 रन की पारी खेल जीत लिया फैंस का दिल 2

ईस्ट जोन के लिए ‘संजीवनी बूटी’ साबित हुए विराट

दलीप ट्रॉफी 2025 (duleep trophy) में जब ईस्ट जोन का स्कोर लगातार गिर रहा था और बल्लेबाज एक-एक करके पवेलियन लौट रहे थे, तभी विराट (VIRAT) ने डटकर खेला। साथ ही उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए हर मौके पर गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। और तो और उनका आत्मविश्वास और शॉट सिलेक्शन देखने लायक था।

बता दे विराट (VIRAT) की इस पारी की बदौलत ईस्ट जोन की टीम 230 रन तक पहुंच सकी और शर्मनाक स्थिति से बच गई। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर विराट (VIRAT) बल्लेबाजी में इतनी मजबूती नहीं दिखाते तो ईस्ट जोन की हालत और खराब हो सकती थी।

गेंदबाजों के बीच भी चर्चा में रहा उनका नाम

ऐसा इसलिए क्यूंकि दलीप ट्रॉफी 2025 (duleep trophy) में नॉर्थ जोन के गेंदबाजों ने पहली पारी में धारदार गेंदबाजी की थी। बता दे मनीषी ने 6 विकेट चटकाए और सूरज सिंधु जयसवाल ने 2 विकेट झटके। लिहाज़ा, ऐसे माहौल में विराट (VIRAT) का टिककर रन बनाना उनकी क्लास का सबूत है। और आखिर में बता दे यह पारी न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी बल्कि ईस्ट जोन के लिए भी प्रेरणा बनेगी।

एशिया कप की रेस में ध्यान खींचा

वहीं दिलचस्प बात यह है कि दलीप ट्रॉफी 2025 (duleep trophy) में विराट सिंह (VIRAT) की यह शानदार पारी ऐसे समय आई है जब टीम इंडिया की एशिया कप की तैयारियां जोरों पर हैं। भले ही अभी उनका नाम स्क्वॉड में शामिल नहीं है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में इस तरह की पारी खेलना उनके भविष्य के लिए दरवाजे खोल सकता है। क्यूंकि सेलेक्टर्स हमेशा ऐसे खिलाड़ियों पर नज़र रखते हैं जो दबाव में टीम को संभाल सकें, और विराट (VIRAT) ने अपनी इस पारी से यह साबित कर दिया है।

Also Read – Pakistan vs Afghanistan, Match Prediction in hindi: इस टीम के सिर सजेगा जीत का सेहरा, पहली इनिंग का स्कोर होगा 180+


FAQs

विराट सिंह ने दलीप ट्रॉफी 2025 में कितने रन बनाए और कैसे बनाए?
उन्होंने 102 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
क्या विराट सिंह की पारी का असर एशिया कप की टीम चयन पर पड़ सकता है?
हां, उनकी पारी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। दबाव में खेली गई उनकी यह पारी भविष्य में एशिया कप और बड़े टूर्नामेंट्स के लिए दरवाजे खोल सकती है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!