Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6….7 चौके 7 छक्के, वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी किया धमाका, 61 बॉल पर ठोका 108 रन का शतक

6,6,6,6,6,6,6....7 चौके 7 छक्के, Vaibhav Suryavanshi ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी किया धमाका, 61 बॉल पर ठोका 108 रन का शतक

Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से लगातार धमाल मचाकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बिहाल का ये लाल जब से चर्चा में आया है, तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आईपीएल, भारत अंडर-19, भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, अब वैभव का कमाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल रहा है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने चौथे मैच में तबाही मचाने का काम किया और एक तूफानी शतक जड़ दिया।

महाराष्ट्र के खिलाफ Vaibhav Suryavanshi ने जड़ा धमाकेदार शतक

6,6,6,6,6,6,6....7 चौके 7 छक्के, Vaibhav Suryavanshi ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी किया धमाका, 61 बॉल पर ठोका 108 रन का शतक

ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बिहार की तरफ से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और रनों की बारिश कर दी। एक छोर से बल्लेबाज आउट हो रहे थे लेकिन सूर्यवंशी ने दूसरे छोर से रनों का सिलसिला जारी रखा। युवा खिलाड़ी ने पहले 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

अर्धशतक पूरा करने के बाद भी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी। सूर्यवंशी ने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिर 61 गेंदों में 108 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। उनकी पारी में सात चौके और सात छक्के देखने को मिले। उनका स्ट्राइक रेट 177.04 का रहा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

महाराष्ट्र के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शतक लगाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आने वाले वर्षों में तोड़ना आसान नहीं होगा। जी हां, वैभव टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 14 वर्ष 250 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इस रिकॉर्ड की जानकारी खुद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर दी।

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से पहले, इस टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज विजय जोल थे। जोल की उम्र 18 साल और 118 दिन थी जब उन्होंने मार्च 2013 में मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए 63 गेंदों पर 109 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि इससे पहले वैभव आईपीएल में भी शतक लगा चुके हैं। वहीं, हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार में भी शतक जड़ा था। अब उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सेंचुरी लगाकर अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।

वैभव सूर्यवंशी के शतक के बावजूद बिहार को मिली हार

अगर मुकाबले की बात करें तो इसमें बिहार को महाराष्ट्र के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार ने 20 ओवर में 176/3 का स्कोर बनाया। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के अलावा अन्य बल्लेबाज ज्यादा तेजी से रन नहीं बना पाए, जिसके कारण टीम ने उम्मीद से छोटा स्कोर बनाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने 19.1 ओवर में ही 182/7 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली। महाराष्ट्र के लिए खुद कप्तान पृथ्वी शॉ ने तूफानी पारी खेली और 30 गेंदों में 66 रन बनाकर अहम योगदान दिया। शॉ को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

FAQs

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के खिलाफ कितने रनों की पारी खेली?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के खिलाफ 108 रनों की नाबाद पारी खेली।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी के नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी के नाम सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, एशेज के दूसरे टेस्ट मैच से चोट के चलते बाहर हुए 3 स्टार खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!