India vs West Indies: एशिया कप 2025 का रोमांचक सफर अब सुपर 4 स्टेज में पहुंचने वाला है। आज ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत बनाम ओमान खेला जाना है। इसके बाद 20 सितंबर से अगले राउंड के मैच शुरू हो जाएंगे। सुपर 4 में भारतीय टीम भी जगह बनाने में कामयाब रही है और इस राउंड में भारत अपने अभियान का आगाज 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट में यह दूसरी बार है, जब दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।
एशिया कप के सुपर 4 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टॉप 2 टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम की अगली चुनौती वेस्टइंडीज टीम (West Indies Cricket Team)है। वेस्टइंडीज को भारत के दौरे पर आना है और यहां पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। वहीं दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs West Indies) के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान जल्द होने वाला है। ऐसे में किन खिलाड़ियों को इस घरेलू टेस्ट सीरीज में जगह मिलेगी, इस पर सभी की नजर बनी हुई है। एशिया कप में हिस्सा ले रहे कुछ खिलाड़ियों की भी किस्मत चमक सकती है। वहीं दलीप ट्रॉफी और इंडिया ए के लिए अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। हम आपको उन 7 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी दावेदारी मजबूत लग रही है।
इन 7 खिलाड़ियों का West Indies टेस्ट सीरीज लिए भारतीय स्क्वाड में हो सकता है चयन
1. ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी ध्रुव जुरेल को आखिरी मैच में मौका मिला था, जब ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण मैच से बाहर हो गए थे। जुरेल की विकेटकीपिंग अव्वल रहती है और अब उनकी बल्लेबाजी भी निखर गई है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उन्होंने 197 गेंदों में 140 रन जड़ दिए। ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series)के लिए चुना जा सकता है।
2. कुलदीप यादव
इंग्लैंड दौरे पर प्रमुख स्पिनर कुलदीप यादव को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी में गहराई की वजह से तवज्जो दी गई लेकिन कुलदीप को दरकिनार कर दिया गया। हालांकि, अब कुलदीप ने एशिया कप में अपना कमाल दिखाया और 2 मैच में 7 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने दोनों ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह कुलदीप ने भी वेस्टइंडीज (West Indies) सीरीज के लिए दावा ठोक दिया है।
3. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार पिछले एक साल से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने हैं लेकिन इस बार उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुना जा सकता है। इसकी बड़ी वजह पाटीदार का दलीप ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन है। पाटीदार ने टूर्नामेंट में 2 शतक की मदद से 382 रन बनाए और टॉप स्कोरर रहे। ऐसे में उन्हें चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बना सकते हैं।
4. अभिमन्यु ईस्वरन
ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईस्वरन को कुछ समय से लगातार भारतीय टेस्ट टीम में चुना जा रहा है लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पा रहा है। एक बार फिर उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर चुने जाने की उम्मीद है। ईस्वरन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 44 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने अच्छी लय में होने के संकेत दे दिया हैं।
5. देवदत्त पडीक्कल
बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। पडीक्कल का फर्स्ट क्लास में अच्छा रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड के चयन से पहले एक लाजवाब पारी खेलकर अपनी दावेदारी पेश कर दिया है। लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पडीक्कल ने 281 गेंदों में 150 रनों की जबरदस्त पारी खेली। ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।
6. अक्षर पटेल का भी West Indies सीरीज के लिए हो सकता है चयन
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज के लिए अक्षर पटेल की भी भारतीय टेस्ट में वापसी तय मानी जा रही है। घरेलू परिस्थितियों में अक्षर की फिरका का जादू कई बार देखने को मिला है। इसके अलावा वह बल्ले से भी बड़ी पारियां खेल सकते हैं। उनके अंदर काफी अच्छी ऑलराउंड क्षमता है। इसी वजह से गौतम गंभीर उन्हें मौका दे सकते हैं।
7. साई सुदर्शन
टीम इंडिया का फ्यूचर माने जा रहे साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। सुदर्शन ज्यादा बड़ी पारियां तो नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत का सबूत दिया। वहीं इंडिया ए के लिए भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी अनाधिकारिक टेस्ट की पहली पारी में 73 रन बनाए। ऐसे में एक बार फिर चयनकर्ता उन पर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भरोसा दिखा सकते हैं।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कब होनी है?
यह भी पढ़ें: मात्र 21 minutes में इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी, सबसे कम समय में शतक जड़ने का बना डाला World Record