Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…… आखिरी दो ओवर में लूटे 71 रन, Kerala T20 League में इस भारतीय बल्लेबाज ने कर डाला असंभव सा कारनामा

6,6,6,6,6,6,6... 71 runs were stolen in the last two overs, this Indian batsman did an impossible feat in the Kerala T20 League.

Kerala T20 League – दरअसल, केरला टी20 लीग (Kerala T20 League) में रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर दर्शक भी दंग रह गए। आपको बता दे इस मुकाबले में कालीकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाज सलमान निज़ार ने अंतिम दो ओवरों में ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि क्रिकेट प्रेमियों को यकीन ही नहीं हुआ। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने महज 12 कानूनी गेंदों में 11 छक्के ठोकते हुए सिर्फ दो ओवरों में 71 रन बटोर लिए, जो किसी भी स्तर के टी20 क्रिकेट में बेहद दुर्लभ और असंभव सा कारनामा है। तो आइये विस्तार से इस कारनामे के बारे में जानते है। 

सलमान निज़ार ने 9वें ओवर में 31 रन ठोक

6,6,6,6,6,6,6...... आखिरी दो ओवर में लूटे 71 रन, Kerala T20 League में इस भारतीय बल्लेबाज ने कर डाला असंभव सा कारनामा 1मैच की बारीकियों की बात करें तो केरला टी20 लीग (Kerala T20 League) में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मैच में सलमान निज़ार ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। बता दे 28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कुल 26 गेंदों पर 86 रन बना डाले। उनका स्ट्राइक रेट 330.77 का रहा और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के भी जड़े। हालांकि उनकी पारी का असली रोमांच आखिरी दो ओवरों में देखने को मिला।

Also Read – संजू सैमसन के साथ हो रहा बड़ा खेल! इस खिलाड़ी को चमकाने के लिए कुर्बान किया गया करियर

क्योंकि 19वें ओवर में तेज गेंदबाज बासिल थम्पिर पर निज़ार ने 31 रन ठोक दिए, जिसमें लगातार पांच छक्के शामिल थे। तो वहीं, अंतिम ओवर में तो निज़ार ने हद कर दी। बता दे  अभिजीत प्रवीण की गेंदबाजी पर उन्होंने सभी कानूनी डिलीवरी पर छक्के जड़े। और तो और इस ओवर में एक नो-बॉल और एक वाइड भी फेंकी गई, इसलिए कुल मिलाकर 40 रन बने। और फिर इस तरह अंतिम दो ओवरों में 71 रन बने और निज़ार की पारी क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।

मैच की बारीकियां  

वहीं दूसरी और 187 रनों का पीछा करते हुए कालीकट ग्लोबस्टार्स ने सलमान निज़ार और मरुथुंगल अजिनास (51 रन) की बेहतरीन पारियों के दम पर मैच को अपने नाम किया। इसके अलावा अदाणी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स की टीम 173 रनों पर ऑल-आउट हो गई। संजीव सतरेसन (34 रन) और रिया बशीर (25 रन) ने कोशिश तो की, लेकिन सलमान निज़ार के तूफान के सामने उनकी टीम टिक नहीं पाई। लिहाज़ा केरला टी20 लीग (Kerala T20 League) के इस मैच में यह स्वाभाविक था कि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए निज़ार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सलमान निज़ार का शानदार करियर 

साथ ही बता दे सलमान निज़ार सिर्फ केरला टी20 लीग (Kerala T20 League) में लीग तक सीमित नहीं हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ ज़ोन की टीम में भी चुना गया है। और तो और उनके साथ केरल के अन्य खिलाड़ी जैसे विकेटकीपर मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तेज गेंदबाज एमडी निधिश और नेदुमंकुझी बासिल भी शामिल किए गए हैं। लिहाज़ा, यह चयन साफ दिखाता है कि घरेलू क्रिकेट में निज़ार का दबदबा लगातार बढ़ रहा है।

लगातार दो ओवरों में 71 रन इतिहास बन गया 

ये कहना गलत नहीं होगा, टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बनना भी बहुत बड़ी बात होती है। लेकिन सलमान केरला टी20 लीग (Kerala T20 League) में लगातार दो ओवरों में 71 रन ठोककर कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। साथ ही यह पारी आने वाले समय में खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए प्रेरणा बनेगी कि टी20 में कुछ भी संभव है।

Also Read – Pakistan के चीफ सिलेक्टर ने दी Team India को ‘गीदड़ भभकी’, बोला ‘उन्हें आसानी से धोएंगे….’


FAQs

सलमान निज़ार ने केरला टी20 लीग के मैच में कितने रन बनाए?
सलमान निज़ार ने 26 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के शामिल थे।
अंतिम दो ओवरों में सलमान निज़ार ने कितने रन बटोरे?
सलमान निज़ार ने अंतिम दो ओवरों में 71 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में बेहद दुर्लभ कारनामा है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!