India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई 5 टी20 मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है और इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 4-1 के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है। भारत की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान निभाया है और इसी के चलते वह भारत की ओर से आगे भी खेलते दिखाई देते रहेंगे।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम 8 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इन खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा
इंग्लैंड टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर जिन खिलाड़ियों ने आगामी टी20 टूर्नामेंट्स के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है उनमें पहला नाम अभिषेक शर्मा का ही है। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों में 279 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
हार्दिक पांड्या
अभिषेक शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या भी आगामी टी20 टूर्नामेंट्स के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने 112 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट लिया है।
तिलक वर्मा
बतौर बल्लेबाज तिलक वर्मा भी भारतीय टी20 टीम का परमानेंट सदस्य बनते दिखाई दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 44.33 की औसत से 133 रन बनाए हैं।
शिवम दुबे
इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन कर आगामी टी20 टूर्नामेंट्स के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके खिलाड़ियों में एक नाम शिवम दुबे का भी है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों में 176.59 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी लिया है।
वरुण चक्रवर्ती
भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का भी इंडियन टी20 टीम का लगातार हिस्सा बने रहना तय है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे अधिक 14 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इंडियन टी20 टीम का परमानेंट सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों में 4 विकेट लिए थे। मगर वह ओवरऑल भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट ले चुके हैं।
हर्षित राणा
इंग्लैंड टी20 सीरीज में बतौर कनक्सन डेब्यू करने वाले हर्षित राणा भी भारत के लिए आगे कई टूर्नामेंट्स खेल सकते हैं। चूंकि अपने पहले ही मैच में उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया था।
सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का भी नाम शामिल है। भले ही वह इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज फ़ैल रहे। लेकिन बतौर कप्तान उनका जो प्रदर्शन रहा है वह किसी से छुपा नहीं है। इंग्लैंड जैसी पॉवरहॉउस टीम के सामने सीरीज जीतना काफी कठिन काम है। लेकिन उन्होंने इसे संभव कर दिखाया है।