Posted inक्रिकेट न्यूज़

मात्र 31 रन पर पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज हुए OUT, टूटने से बचा RCB का 49 रन वाला रिकॉर्ड

8 Pakistani batsmen were out for just 31 runs, RCB's record of 49 runs was saved from being broken

RCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. वो जब भी कोई मैच खेलती है तब कोई न कोई नया शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लेती है. एक बार फिर पाकिस्तान की टीम ने अंतराष्ट्रीय पटल पर सबके सामने अपनी बेइज्जती कराई है. पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गए है. हालाँकि वो आरसीबी (RCB) के 49 रनों पर आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड से बच गयी है.

न्यूज़ीलैंड ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल

मात्र 31 रन पर पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज हुए OUT, टूटने से बचा RCB का 49 रन वाला रिकॉर्ड 1

पाकिस्तान की टीम इस समय न्यूज़ीलैंड का दौरा कर रही है. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है. न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है जबकि वनडे में भी वो 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 208 रनों पर ढेर हो गयी है. हालाँकि वो इतने रन बनाने में सफल इसलिए हुई कि अंत में नसीम शाह और फहीम असरफ ने अच्छी पारियां खेली थी जिसके बदौलत पाकिस्तान की इज्जत बच गयी.

मिचेल और अब्बास ने न्यूज़ीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया

पाकिस्तान की टीम ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इस मैच में न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली थी लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए थे जिसके कारण उनकी टीम एक समय 132 रनों पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी लेकिन बाद में दो नए खिलाड़ियों मिचेल हैय और मुहम्मद अब्बास ने टीम को संकट से निकाला था.

अब्बास ने मिचेल का बखूबी साथ निभाया था. मिचेल ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 99 रन बनाये थे. वो अपने शतक को पूरा करने से 1 रन से चूक गए थे. जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 292 रन बनाये थे.

फहीम और नसीम भी नहीं दिला पाए जीत

पाकिस्तान की टीम 293 रनों का पीछा करते हुए अपनी आधी टीम मात्र 32 रनों के अंदर पवेलियन भेज दिया था. पाकिस्तान की तरफ से फहीम असरफ और नसीम शाह ने लाज बचायी थी. पाकिस्तान के एक से एक धुरंधर बल्लेबाज शुरुआत में ही पवेलियन लौट गए थे. नसीम तो इस मैच में खेल भी नहीं रहे थे लेकिन वो हैरिस रउफ की जगह पर सब्स्टीटुइट के तौर पर आये थे.

असरफ और नसीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगया था लेकिन वो पाकिस्तान की हार को नहीं बचा पाए थे. न्यूज़ीलैंड की टीम ने ये मैच 84 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है.

Also Read: एशिया कप 2025 के लिए तय हो गए टीम इंडिया के 3 विकेटकीपर, ये खिलाड़ी कोच गंभीर की पसंद

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!