India vs West Indies, 1st Test: एक समय पर जिस टीम के सामने पूरी दुनिया थर-थर कांपती थी। आज उस टीम का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। भारत के खिलाफ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम हार की दहलीज पर आ खड़ी है और इसका सारा श्रेय जाता है भारतीय गेंदबाजों के बाद भारतीय बल्लेबाजों को।
भारतीय बल्लेबाजों ने खेल के दूसरे दिन जमकर शतक और अर्धशतक जड़े, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 286 रनों की बढ़त बना ली है। तो आइए दूसरे दिन के खेल के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
टीम इंडिया ने बनाई 286 रनों की बढ़त

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय क्रिकेट टीम ने 38 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए थे और इंडिया अभी 41 रनों से पीछे थी। लेकिन दूसरे दिन इंडिया के सभी बल्लेबाजों का बोल-बाला देखने को मिला, जिसके चलते इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 128 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर 286 रनों की लीड बना ली।
बल्लेबाजों ने दिखाया अपना दम
दरअसल, पहले दिन का खेल खत्म होने पर केएल राहुल व शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए थे। राहुल 53 तो कप्तान गिल 18 के स्कोर पर थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे दिन आकर काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। राहुल ने अपना शतक पूरा किया और 100 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गिल ने भी 50 रन की पारी खेल अपना विकेट गंवा दिया।
इन दोनों के अलावा नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल ने 125 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा 104 और वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर डटे हुए हैं। मालूम हो कि रविंद्र जडेजा ने आज अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा।
अब तक वेस्टइंडीज टीम के लिए जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन और खारी पियरे में 1-1 विकेट जबकि कप्तान रोस्टन चेज़ ने दो विकेट लिए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज का कौन गेंदबाज कमाल करता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. मोहित अहलावत नाम के भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टी20 में 72 बॉल खेलकर ठोका तिहरा शतक
भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े 8 छक्के और 45 चौके
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक अपनी इस पारी में कुल 45 चौके और 8 छक्के जड़े हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज ध्रुव जुरेल रहे, जिन्होंने 15 चौके जड़े। वहीं सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज रविंद्र जडेजा रहे हैं। उन्होंने पांच छक्के जड़े।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन के खेल में कुल 14 चौके जड़े थे। इस दौरान भारत के बल्लेबाजों ने एक भी छक्का नहीं लगाया था। अब देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इंडियन क्रिकेट टीम डे 3 पर कैसा प्रदर्शन करेगी। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन क्रिकेट टीम कल भी 1-2 सेशन बल्लेबाजी करने के बाद डिक्लेअर के बारे में सोचेगी।