Punjab Kings: आईपीएल में अब काफी युवा खिलाड़ी देखने को मिल रहे है. पहले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में 1.10 करोड़ में खरीदा है. लेकिन अब आईपीएल में उनसे भी कम उम्र के खिलाड़ी की एंट्री हो गयी है. इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान सभी को हैरान कर दिया है. तो चलिए जानते हैं की कौन है वो 8 वर्षीय खिलाड़ी जो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कैंप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहा है.
रिकी पोंटिंग के बेटे फ्लेचर पोंटिंग ने की शानदार बल्लेबाजी
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और इस समय पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के बेटे फ्लेचर पोंटिंग है. दरअसल रिकी पोंटिंग के बेटे फ्लेचर पोंटिंग पंजाब किंग्स की टीम में साथ आये है. वो पिछले कुछ सालों से अपने पिता के साथ आईपीएल में भारत आते है. इस बार वो पंजाब किंग्स में अपने पिता रिकी पोंटिंग साथ प्रैक्टिस में उनके साथ खेलते हुए देखे जा सकते है. फ्लेचर ने इस दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी.
फ्लेचर ने Punjab Kings के नेट्स में लगाए कमाल के शॉट्स
उन्होंने नेट्स में बेहतरीन शॉट्स मारे थे. वो इस वीडियो में बल्लेबाजी करते समय पुल, कवर ड्राइव, कट और फ्लिक जैसे शॉट्स मारते हुए देखे जा सकते है. ये सब शॉट्स एक समय उनके पिता खेला करते थे जिसके कारण दुनिया में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का खौफ बना दिया था. फ्लेचर को इन सभी शॉट्स की प्रैक्टिस कोई और नहीं बल्कि खुद रिकी पोंटिंग करा रहे थे. फ्लेचर के शॉट्स में रिकी पोंटिंग की झलक दिखाई दे रही थी.
मौत को दे चुके हैं मात
दरसल फ्लेचर की उम्र अभी 10 साल है, लेकिन वो अपनी छोटी सी जिंदगी में दो बार मौत को मात दे चुके है. फ्लेचर जब सिर्फ 6 हफ्ते के थे तो उन्हें मेनिनजाइटिस हुआ था. ये मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्लियों में संक्रमण या सूजन हो जाता है. इस बीमारी से फ्लेचर उभरे ही थे कि उन्हें कुछ समय के बाद हार्निया सर्जरी के दौरान इंफेक्शन हो गया और उनकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई. हालाँकि उनके बेटे ने कभी हार नहीं मानी और जिंदगी की लड़ाई को जीता लिया और अब वो बिल्कुल स्वस्थ है.