Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

899 विकेट, 2690 रन, नहीं रहा दुनिया का सबसे महान गेंदबाज, अचानक तोड़ा दम

899 wickets, 2690 runs, the world's greatest bowler is no more, suddenly passed away

विश्व क्रिकेट में कई ऐसे क्रिकेटर होते हैं, जो अपने खेल से तो हर किसी को प्रभावित करते ही हैं लेकिन फील्ड पर जो उनका व्यवहार और एटीट्यूड रहता है वह फैंस को अपनी तरफ खींच लेता है। कुछ ऐसा ही एटीट्यूड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का भी था। जिस तरीके से वह गेंदबाजी करते थे और गेंदबाजी करते वक्त जो एटीट्यूड होता था वह देखने लायक होता था।

नहीं रहा लंबे घुंघराले बालों वाला बल्लेबाजों का काल

इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान बॉब विलिस जिनको दुनिया लंबे घुंघराले बालों वाला खतरनाक गेंदबाज के नाम से जानती थी अब वो बॉब विलिस इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बुधवार को उनका 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बॉब विलिस ने 1971 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और 1984 में उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

90 टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से मचाई थी तबाही

इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान बॉब विलिस की बात की जाए तो बॉबी विलिस ने इंग्लैंड की टीम के लिए कुल 90 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 325 विकेट हासिल किये। बॉब विलिस के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज है। जब उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था तब उनसे आगे सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज था जो उनसे ज्यादा विकेट लेकर बैठा था और उस खिलाड़ी का नाम डेनिस लिली था जो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज थे।

Also Read: एशिया कप 2025 में एक साथ डेब्यू करेंगे 7 खिलाड़ी, गंभीर-सूर्या ने दिया सुनहरा मौका

पूरी तरह से टूट गया दिल

इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज बॉब विलिस के निधन की खबर सुनकर उनके परिवार का दिल पूरी तरह से टूट गया है।

बॉब विलिस के परिवार ने अपने बयान में कहा कि “हर वो व्यक्ति जो उन्हें जानता था उस पर उन्होंने बड़ा असर छोड़ा. हम उनकी कमी बहुत महसूस करेंगे।

इंग्लैंड के लिए कप्तानी में भी दिखाया जलवा

इंग्लैंड की टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज बॉब विलिस ने इंग्लैंड की टीम के लिए कप्तानी भी की है। बॉब विलिस ने 18 टेस्ट मैचों और 29 वनडे मुक़ाबलों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने कुल 7 टेस्ट और 16 वनडे मैचों में जीत हासिल की जो कि उस वक्त के हिसाब से काफी अच्छा रिकॉर्ड है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

बॉब विलिस ने प्रथम श्रेणी के 308 मैचों में 899 विकेट हासिल करने के अलावा 2690 रन बनाए। उन्होंने लिस्ट ए में भी 421 विकेट लिया और 615 रन बनाए। लेकिन अचानक से बुधवार 4 दिसंबर 2019 को उन्होंने दम तोड़ दिया। सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों ने भी उनके जाने का काफी शोक मनाया।

FAQs

बॉब विलिस की उम्र कितनी थी?

बॉब विलिस की उम्र 70 वर्ष थी

बॉब विलिस ने इंग्लैंड के लिए कप्तानी की है?

हां बॉब विलिस ने इंग्लैंड के लिए कप्तानी की है

Also Read: Asia Cup से ठीक पहले इस विदेशी टीम के हेड कोच बने Sourav Ganguly, भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बनाएंगे रणनीति

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!