Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: क्रिकेट जगत में हमें कई ऐसी विदेशी खिलाड़ियों की जोड़ी देखने को मिली है. जिसमें विदेशी खिलाड़ियों ने अपने जीवनसाथी के रूप में भारतीय महिलाओं को चुना है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी पत्नी के तौर पर भारतीय मूल की मॉडल विनी रमन को चुना. वहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने भी अपनी पत्नी के तौर पर चेन्नई की रहने वाली मधिमलार राममूर्ति को चुना.

इसी तरह कई और विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी पत्नी के तौर पर भारतीय महिलाओं को चुना. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 9 विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल है.

Advertisment
Advertisment

मैक्सवेल, मुरलीधरन समेत 9 विदेशी क्रिकेटर्स ने भारतीय महिलाओं के संग रचाई शादी

Glenn Maxwell

शॉन टेट और माशूम सिंघा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ शॉन टेट (Shaun Tait) जिनकी गेंदबाज़ी में विरोधी टीम के बल्लेबाज़ थर- थर काँपते थे. उन्होंने अपने जीवन साथी के रूप में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय मॉडल माशूम सिंघा को लगभग 5 साल डेट करने के बाद उनसे साल 2014 में शादी की.

मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार राममूर्ति

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने अपने जीवन साथी के रूप में चेन्नई की रहने वाली मधिमलार राममूर्ति को चुना. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मधिमलार राममूर्ति और मुथैया मुरलीधरन दोनों ही तमिल ब्राह्मण है.

ग्लेन टर्नर और सुखिंदर कौर

न्यूजीलैंड के लिए 70 के दशक में खेलने वाले पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ग्लेन टर्नर (Glenn Turner) ने अपने पत्नी के तौर पर पंजाब से न्यूजीलैंड में बसी महिला सुखिंदर कौर से शादी रचाई.

Advertisment
Advertisment

शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने साल 2009 में एक- दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया. शादी के बाद दोनों ने 14 साल संग बिताए लेकिन उसके बाद पिछले वर्ष दोनों ने तलाक का ऐलान किया.

ज़हीर अब्बास और रीता लूथरा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ज़हीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने इंग्लैंड में रहने वाली भारतीय महिला रीता लूथरा से दूसरी शादी की. साल 1988 में ज़हीर अब्बास और रीता लूथरा ने एक- दूसरे से शादी करने का फैसला किया और अब तक यह दोनों के दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए है.

मोहसिन खान और रीना रॉय

पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) के संग शादी करने का फैसला किया था. शादी के कुछ साल संग रहने के बाद दोनों ने तलाक का ऐलान किया.

हसन अली और सामिया

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) ने साल 2019 में हरियाणा की रहने वाली सामिया के साथ दुबई में शादी की. शादी के बाद दोनों ही पति- पत्नी दुबई में ही संग रह रहे है.

ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेंन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड विनी रमन से शादी की है. विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल ने भारत में ही हिन्दू रीति- रिवाज़ से शादी करने का फैसला किया.

माइक बर्ले और माना साराभाई

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइक बर्ले ने भारत के उद्योगपति गौतम साराभाई की बेटी माना साराभाई से शादी की है. माना साराभाई अब इंग्लैंड की ही मूल निवासी और वो इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइक बर्ले के साथ इंग्लैंड में ही रहती है.

यह भी पढ़े: अब ODI में नहीं रही जडेजा की जरूरत, गंभीर ने ढूंढ निकला इतिहास का खतरनाक ऑलराउंडर, कप्तान के एक इशारे पर चटकता विकेट