Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपने देश को साल 2015 और साल 2023 का वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई है. ग्लेन मैक्सवेल पिछले एक दशक में वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट परफार्मिंग ऑलराउंडर में से एक है.
ऐसे में आज हम आपको ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के द्वारा वनडे क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने टी10 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 गेंदों पर तूफानी शतक लगाया.
नीदरलैंड के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने खेली 40 गेंदों पर शतक लगाया
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने साल 2023 में हुए वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 40 गेंदों पर 100 शतक लगाया. ग्लेन मैक्सवेल ने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में 44 गेंदों पर 240 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम जब बल्लेबाज़ी करने उतरी तो टीम ने महज 21 ओवर में 90 रन बनाए और ऑलआउट हो गई. इस तरह से ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मुकाबले में 309 रनों से जीत अर्जित की.
वर्ल्ड कप में शानदार है ग्लेंन मैक्सवेल के आंकड़े
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वर्ल्ड कप (World Cup) इवेंट में अब तक 27 मुकाबले खेले है. इन 27 मुकाबलो में ग्लेन मैक्सवेल ने 47 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 901 रन बनाए है. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इस दौरान वर्ल्ड कप में 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है.
वर्ल्ड कप (World Cup) इवेंट में ग्लेन मैक्सवेल ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अपना एकमात्र दोहरा शतक भी लगाया है. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के द्वारा खेली गई उस पारी को वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे शानदार पारियों में एक माना जाता है.