Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारतीय खिलाड़ियों के अगले मिशन के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, चयनकर्ताओं ने तिलक वर्मा को बनाया नया कैप्टन

Tilak Varma
Tilak Varma

बाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछले 2 सालों में अच्छा खेल दिखाया है और ये टी20आई में नियमित हिस्सा हैं। इन्हें ओडीआई में भी डेब्यू का मौका दिया गया था लेकिन जल्द ही ये भारतीय टीम से ड्रॉप हो गए और इसके बाद ये सिर्फ टी20आई में ही खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी तक इन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं दिया गया है लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो ये टेस्ट के बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

खबरें आई हैं कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भारतीय खिलाड़ियों के अगले बड़े मिशन के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कप्तानी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को ही सौंपी गई है। इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और कहा जा रहा है कि, ये टीम बड़े आराम से किसी भी टीम को हरा सकती है।

Tilak Varma बने टीम के कप्तान

A 15-member team was announced for the next mission of Indian players, selectors made Tilak Verma the new captain
A 15-member team was announced for the next mission of Indian players, selectors made Tilak Verma the new captain

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बारे में यह खबर आई है कि, इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। तिलक वर्मा को बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है और ये घरेलू स्तर में हैदराबाद की टीम की कप्तानी करते हैं और इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई यादगार जीत दिलाई है। इसके साथ ही इन्होंने एमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी की है और टीम को फाइनल तक पहुंचाया है। कहा जा रहा है कि, अगर इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन ठीक रहता है तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लीडरशिप के रोल में मौका दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – IPL में छा गया था, फिर हो गया गुमनाम, रोहित शर्मा की वजह से खत्म हो गया 157 Kmph बॉलर का करियर

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा तिलक वर्मा (Tilak Varma) की कप्तानी में दलीप ट्रॉफी के साउथ जोन की टीम का ऐलान हुआ है और इनकी कप्तानी में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा टीम में शानदार बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीशन, तनय त्यागराजन, रिकी भुई, आर साई किशोर, विशक विजय कुमार, देवदत्त पाडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन का स्क्वाड

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह और स्नेहल कौथंकर।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ और शेख रशीद। 

इसे भी पढ़ें – Outer Delhi Warriors vs New Delhi Tigers, Match Prediction in hindi: इस टीम का विजेता बनना हैं तय, ये भी जानिए पहली इनिंग में बनेगा कितना स्कोर?

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!