Team India: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन की शुरुआत हो गई है. सीजन के पहले मुकाबले में अपनी पहली ट्रॉफी का इंतज़ार करने वाली RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से मात देकर पहला मुकाबला जीता है. वहीं दूसरी तरफ अब आईपीएल 2025 के सीजन के दौरान भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत के बजाए इंग्लैंड में जाकर खेलने का फैसला किया है.
शार्दुल- चहल ने किया काउंटी का रुख
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और लखनऊ की फ्रेंचाइजी में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल के बाद इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. शार्दुल की बात करें तो आगामी सीजन में एसेक्स के लिए खेलेंगे वहीं चहल आगामी समय में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
The wizard will be back at Wantage Road 🪄
Indian leg spinner @yuzi_chahal will return to Northamptonshire from June until the end of the season. 🔥
Read more 👉 https://t.co/HFVORR3w46 pic.twitter.com/DBp62wiusw
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) March 13, 2025
भारतीय टीम में नहीं मिल रहा है मौका
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और शार्दुल ठाकुर की बात करें तो इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर लंबे समय से खेलने का मौका नहीं मिला है. जिस कारण से युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल सीजन समाप्त होने के बाद और टीम इंडिया में कमबैक करने का प्रयास करने के लिए इंग्लैंड का रुख करने का फैसला किया है.
Shardul Thakur, who initially went unsold in the IPL 2025 auction and signed with Essex for the County Championship, will now feature in the IPL as a replacement player.
Read more ➡️ https://t.co/gcAiivNlZ5 pic.twitter.com/CGWOzx3Bn4
— Wisden (@WisdenCricket) March 23, 2025