T20 World Cup

T20 World Cup: भारत देश आज (15 अगस्त) को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लेकिन बीते कुछ घंटे पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब भारत में आगामी दिनों में आने वाला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट समर्थकों के बीच में मायूसी छा गई है क्योंकि अब भारतीय क्रिकेट समर्थकों को अपने क्रिकेट फील्ड पर भारतीय समेत उनके विदेशी स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

स्वतंत्रता दिवस के दिन जय शाह ने किया बड़ा ऐलान

T20 World Cup

जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में टाइम्स नाउ (Times Now) को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें जय शाह ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिसका आयोजन पहले बांग्लादेश में होने वाला था. उसके शिफ्टिंग को लेकर आईसीसी (ICC) ने बीसीसीआई से बात की थी लेकिन बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने यह जानकारी मीडिया में साझा कर दी है कि बोर्ड वूमेन टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन भारत में नहीं करवाना चाहता है.

जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान

जय शाह (Jay Shah) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) को न होस्ट करने के लिए मना करते हुए कहा कि

” बांग्लादेश ने बीसीसीआई से पूछा था कि क्या वे इस कार्यक्रम की मेजबानी कर सकते हैं, लेकिन मैंने साफ इनकार कर दिया। हम अभी भी मानसून के मौसम में होंगे और अगले साल, हम एकदिवसीय महिला विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। मैं यह आभास नहीं देना चाहता कि मैं लगातार विश्व कप की मेजबानी करना चाहता हूं”

श्रीलंका या यूएई में शिफ्ट हो सकता है वूमेन टी20 वर्ल्ड कप

अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश में होने वाले वूमेन टी20 वर्ल्ड कप को आईसीसी अब बांग्लादेश (Bangladesh) के आंतरिक हालत को देखते हुए वहां पर होस्ट नहीं करना चाहती है. वहीं जब एक तरफ आईसीसी (ICC) को बीसीसीआई ने भी वूमेन टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन करने से मना कर दिया है तो सूत्रों से माने तो आईसीसी (ICC) श्रीलंका या यूएई में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को शिफ्ट करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े: 2025 में होने वाले इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! कुलदीप यादव की छुट्टी, तो वरुण चक्रवर्ती की सरप्राइज एंट्री